गोदरेज-पैनासोनिक के गोदाम में लगी भीषण आग, धमाकों के साथ फटे AC-फ्रीज के कंप्रेसर

गोदरेज गोदाम में आग
गोदाम में लगी आग के बाद उठता धुंआ।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ के सैरपुर इलाके में स्थित गोदरेज और पैनासोनिक के गोदाम में आज आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि तीन किलोमीटर दूर से धुआं दिखाई दे रहा था। इससे आसपास के एरिया में भी हड़कंप मच गया। गोदाम में रखे एसी, फ्रिज जैसे इलेक्ट़्रॉनिक्स सामानों का कंप्रेसर फटने से तेज धमाके सुनाई दिए, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची सैरपुर व अन्‍य थाने की पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने इलाका खाली कराने के साथ ही जेसीबी से दीवार तोड़कर आग बुझाने के लिए रास्ता बनाया। आशंका जताई जा रही है आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। आग से करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान है।

मिली जानकारी के मुताबिक आज भोर में करीब 4:30 के आस-पास आग लग गई। गोदाम के ऊपर से काला धुंआ देखने के बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर आग बुझाने में दमकल की 12 से अधिक गाड़ियां और हाइड्रोलिक मशीन लगाई गई। पांच घंटे तक गोदाम धधकता रहा। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।

इस संबंध में लखनऊ के गोखले मार्ग निवासी मालिक मयंक सेठ ने बताया कि उन्होंने फराह सिद्दीकी से यह गोदाम किराए पर लिया था। यहां पर गोदरेज और पेनासोनिक का इलेक्ट्रानिक सामान रखा था। इसमें फ्रिज, कूलर, टीवी, वाशिंग मशीन, एसी समेत कई इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम थे। पीक सीजन होने की वजह से हमेशा की अपेक्षा से कई गुना ज्यादा सामान रखा जाता है।

यह भी पढ़ें- कोयला खदान में भीषण विस्फोट, सात मजदूरों की मौत, लाशों के उड़े चिथड़े, कई घायल

जानकारी के मुताबिक गोदाम करीब 500 वर्गमीटर एरिया में बना हुआ है। आग लगने के बाद जब एसी, फ्रिज का कंप्रेसर फटने लगा तो धमाकों की आवाज से पूरा इलाका दहल गया। आग को बुझाने के लिए हजरतगंज, चौक, पीजीआइ, बीकेटी, इंदिरा नगर और आलमबाग फायर स्टेशन की दर्जनों गाड़ियां पहुंची।

वहीं, हजरतगंज से हाइड्रोलिक प्लेटफार्म मंगाया गया, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि गोदाम रिहायशी इलाके के बीच में था, इसलिए आग बुझाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आग कैसे लगी ये जांच के बाद ही पता लग सकेगा।

यह भी पढ़ें- राजधानी की कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां