फारूक अब्दुल्ला का ऐलान, ‘उमर अब्दुल्ला होंगे जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री’

फारूक अब्दुल्ला

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार सुबह से जारी मतगणना में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन की जीत का रास्ता साफ हो गया है। जिससे नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बीच एनसी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को सीएम फेस को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा, उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री होंगे।

जब उनसे पूछा गया कि गठबंधन का मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा, तो अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा, “उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री होंगे।” नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि ये फैसला इस बात का सबूत है कि जम्मू-कश्मीर के लोग अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के खिलाफ हैं। “लोगों ने अपना फैसला सुना दिया है और साबित कर दिया है कि पांच अगस्त 2019 को लिए गए फैसले उन्हें स्वीकार्य नहीं हैं।” “मैं सभी का शुक्रगुजार हूं कि लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया और खुलकर हिस्सा लिया। मैं नतीजों के लिए भगवान का शुक्रगुजार हूं।”

गठबंधन ने जीती 48 सीटें

बताते चलें जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने बड़ी जीत दर्ज की है। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठंबधन के खाते में 90 में से 48 सीटें आई हैं। उमर अब्दुल्ला ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है। उमर ने कहा कि जो नतीजे आए हैं, वो पूरी तरह से अप्रत्याशित थे। हमने उम्मीद से ज्यादा सीटें जीती हैं। मेरा मानना ​​है कि भाजपा और उसकी साजिशों से छुटकारा पाने के लिए लोगों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को मौका देने का फैसला किया है।

वहीं सीएम बनने के सवाल पर उमर ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला द्वारा मुझ पर जताए गए विश्‍वास के लिए आभारी हूं। सीएम पद को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस और सहयोगी दलों के विधायक दल का फैसला होगा। मैं जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद के लिए दावा नहीं कर रहा हूं।

यह भी पढ़ें- रामबन से राहुल ने फूंका चुनावी बिगुल, जम्‍मू-कश्‍मीर की जनता से किया स्टेटहुड वापस दिलाने का वादा

वहीं आज फारूक अब्‍दुल्‍ला ने कहा कि निर्वाचित सरकार को लोगों की “पीड़ा” दूर करने के लिए काफी काम करना होगा। साथ ही कहा, “हमें बेरोजगारी खत्म करनी है और महंगाई तथा नशीली दवाओं की समस्या जैसे मुद्दों का समाधान करना है। अब कोई उपराज्यपाल और उनके सलाहकार नहीं होंगे। अब 90 विधायक होंगे जो लोगों के लिए काम करेंगे।”

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर चुनाव: कांग्रेस ने दी युवाओं को बेरोजगारी भत्‍ता, एक लाख नौकरी समेत कई गारंटी