उमर अब्‍दुल्‍ला का BJP नेता को चैलेंज, आपके पास RAW, NIA और IB, साबित करें पाक कनेक्‍शन, राज्‍यपाल पर भी उठाया सवाल

उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। 

विधासभा भंग होने के बाद जम्‍मू–कश्‍मीर में राजनीत काफी गर्म हो गयी है। गठबंधन की सरकार के दावे पर भाजपा महासचिव राम माधव के सीमा पार से निर्देश वाले बयान पर जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने चैलेंज करते हुए पलटवार किया है।

उमर अब्दुल्ला ने राम माधव को चुनौती दी और कहा कि राम माधव में हिम्मत है, तो पाक के इशारे पर काम करने का सबूत लाएं, वरना माफी मांगें, आपने हमारे कार्यकर्ताओं की कुर्बानी का अपमान किया है। साथ ही उन्‍होंने भाजपा नेता को चैलेंज देते हुए ये भी कहा कि आपके पास रॉ, एनआइए और आइबी है, आप इसके सबूत जनता के सामने करते हुए साबित कीजिए।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्‍मीर: महबूबा मुफ्ती ने सरकार बनाने का किया दावा, राज्यपाल ने भंग की विधानसभा

वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने राज्‍यपाल के बयान पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि राज्यपाल ने कहा है कि अलग-अलग सोच रखने वाले एक साथ कैसे आ सकते हैं, तो मैं पूछता हूं कि क्या उन्होंने यह सवाल पहले पीडीपी और बीजेपी से नहीं पूछा था, जबकि हमारे, पीडीपी व कांग्रेस के बीच पीडीपी और बीजेपी की तुलना में मतभेद कम है।

उमर अब्‍दुल्‍ला ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक की ओर से विधानसभा भंग किये जाने के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा है कि यह कहना कि राज्य में विधायकों की खरीद फरोख्त के प्रयास हो रहे थे, सरासर गलत बात है। उन्होंने कहा कि जब तीन बड़ी पार्टियां साथ आ रही हैं तब पैसे की बात कहां से आ गयी।

यह भी पढ़ें- कश्‍मीर में BJP-PDP का गठबंधन टूटने के बाद जानें क्‍या बोले दोनों पार्टियों के दिग्‍गज

उन्‍होंने राज्‍यपाल के फैसले पर ऊंगली उठाते हुए आज ये भी कहा कि ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि किसी फैक्स मशीन ने लोकतंत्र का गला घोंटा है। उन्होंने कहा कि जब महबूबा मुफ्ती ने नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के सहयोग से सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए फैक्स भेजना चाहा तो बताया गया कि फैक्स मशीन खराब है। उन्होंने कहा कि यह हैरानी की बात है कि यह फैक्स मशीन इशारे पर खराब हो जाती है और इशारे पर ठीक हो जाती है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जब राज्यपाल ने विधानसभा भंग करने का फैसला दिल्ली फैक्स किया होगा तब मशीन ठीक हो गयी। उमर ने कहा कि यह कैसी फैक्स मशीन है जो संदेश प्राप्त नहीं कर सकती, लेकिन भेज सकती है। उन्होंने कहा कि यह वनवे ट्रैफिक की तरह है और इस फैक्स मशीन के खराब होने की जांच होनी चाहिए।