विनेश फोगाट की जीत पर बृज भूषण सिंह का तंज, मेरा नाम लेकर उनकी नईया पार तो कांग्रेस को दिया डुबो

बृजभूषण शरण सिंह
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। विनेश फोगाट ने जुलाना विधानसभा से छह हजार से ज्‍यादा वोटों से जीत हासिल की है। पूर्व ओलंपियन पहलवान से राजनेता बनीं फोगाट की जीत पर मंगलवार को पूर्व डब्ल्यूएफआइ अध्यक्ष और यूपी से भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि हमारा नाम लेकर अगर वे (विनेश फोगाट) जीत गईं तो इसका मतलब हम महान आदमी हैं। कम से कम मेरे नाम में इतना दम तो है कि मेरा नाम लेकर उनकी नईया पार हो गई, लेकिन कांग्रेस को तो डुबो दिया।

यह भी पढ़ें- भाजपा प्रत्याशी को हरा जुलाना विधानसभा से विनेश फोगाट ने हासिल की जबरदस्त जीत

मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि हरियाणा की जनता को बधाई। किसान आंदोलन और पहलवानों के आंदोलन के नाम पर हरियाणा की जनता को भ्रमित करने का बहुत प्रयास किया गया। इसके बाद भी हरियाणा की जनता ने भाजपा की सरकार बनाई है। सभी लोग बधाई के पात्र हैं। वहीं, विनेश फोगाट की जीत को लेकर बृज भूषण सिंह ने कहा कि भले ही वो जीत गई मगर कांग्रेस का तो सत्यानाश हो गया है।

रेसलिंग भी बेईमानी से जाती थीं जीत

इस सवाल पर कि किसकी वजह से कांग्रेस का सत्यानाश हुआ? बृज भूषण शरण सिंह ने बिना नाम लिए विनेश फोगाट की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा कि उनका (विनेश) क्या है वो तो जीत ही जाएंगी। वो रेसलिंग भी बेईमानी से जीत जाती थीं और अब वहां भी जीत गई, लेकिन उस जीतने वाले के चक्कर में कांग्रेस पार्टी हार गई।

गौरतलब हो कि विनेश फोगाट उन पहलवानों में शामिल थीं जिन्होंने बृज भूषण शरण सिंह पर कई जूनियर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पिछले साल दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया था।

यह भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव के बीच भाजपा को झटका, अशोक तंवर ने कांग्रेस में की घर वापसी