आज भी प्रदूषण गंभीर श्रेणी में दर्ज, राजधानी में AQI 360 के पार

प्रदूषण गंभीर श्रेणी

आरयू वेब टीम। दिवाली के नजदीक आते ही दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार गंभीर होता जा रहा है। रविवार को राजधानी के कुछ क्षेत्रों में एक्यूआई का स्तर गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। दिल्ली का रियल टाइम वायु गुणवत्ता सूचकांक रविवार आईटीआई जहांगीरपुरी में 364, डीआईटी इंजीनियरिंग इलाके में 300, प्रशांत विहार में 294, पंजाबी बाग में 289 और रोहिणी 260 दर्ज किया गया। इसके अलावा दिल्ली के अधिकांश इलाकों में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक रविवार की सुबह छह बजे दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों के हिसाब से 9.8 गुना ज्यादा रहा। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 91 प्रतिशत रहा।

यह भी पढ़ें- नहीं सुधर रही राजधानी की हवा, चौथे दिन भी बेहद खराब रहा AQI

मौसम विभाग ने राजधानी में दिन में आसमान साफ ​​रहने तथा अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है। शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ तथा 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

यह भी पढ़ें- राजधानी में चिंताजनक स्थिति में वायु प्रदूषण, AQI गंभीर श्रेणी में पहुंचा