प्रतापगढ़ में शंटिंग के दौरान पैसेंजर ट्रेन के तीन डिब्बे हुए बपटरी, मचा हड़कंप

बेपटरी हुए डिब्बे
मौके पर जांच में जुटे अधिकारी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। प्रतापगढ़ में मंगलवार सुबह मां बेला देवी रेलवे स्टेशन के जेल रोड क्रॉसिंग पर एक पैसेंजर ट्रेन के तीन डिब्बे बेपटरी हो गए, जिससे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। घटना के समय ट्रेन के सभी डिब्बे खाली थे, जिससे कोई जन हानि नहीं हुई। हालांकि रेलवे सुरक्षा और यात्री सुविधा को लेकर कई सवाल उठने लगे। रेलवे प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच शुरू की।

ये घटना 12 डिब्बों की एक पैसेंजर ट्रेन के शंटिंग के समय हुई, जिसमें स्लीपर और एसी कोच के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जबकि बाकी नौ डिब्बों को लेकर ट्रेन आगे बढ़ गई। अचानक हुए इस डिरेल से स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि सभी डिब्बे खाली होने के कारण किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन यात्री सेवा पर इसका असर पड़ा।

यह भी पढ़ें- वाराणसी कैंट स्टेशन पर सीमेंट लदी मालगाड़ी के सात वैगन बेपटरी, मचा हड़कंप

सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की। रेलवे प्रशासन द्वारा यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि शंटिंग के दौरान डिब्बे पटरी से कैसे उतरे। रेल अधिकारियों का कहना है कि इस घटना से सीख लेकर भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- बेपटरी हुए मालगाड़ी के छह डिब्‍बे, रेल यातायात बाधित, कई ट्रेनें लेट