अब मायावती ने दिया नारा, ‘BSP से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे’, सपा-भाजपा पर भी साधा निशाना

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी उपचुनाव को लेकर भाजपा और सपा के बाद अब बसपा भी एक्टिव हो गई है। भाजपा के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ और सपा के ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ नारे के जवाब में अब बसपा प्रमुख मायावती ने भी नया नारा दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव में जनता का ध्यान बांटने के लिए भाजपा ‘बटेंगे तो कटेंगे’ और सपा के लोग ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ जैसे नारों का प्रचार करने में लगे हैं। वास्तव में यह होना चाहिए कि ‘बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और आगे सुरक्षित भी रहेंगे’।

प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि जबसे यूपी में नौ सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा हुई है तब से भाजपा और सपा गठबंधन की नींद उड़ी हुई है। बसपा इन सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है। बसपा ने यहां काफी समय से अधिकांश उप चुनाव नहीं लड़े हैं। बीजेपी और सपा के लोग जनता का ध्यान बांटने की कोशिश कर रहे हैं।

मायावती ने आरोप लगाया कि सपा की सरकार के दौरान अधिकारी नहीं बल्कि माफिया और ठग सरकार चला रहे थे। हमारे पास ऐसी खबरें हैं कि इन उपचुनावों में सपा अपने गुंडों और माफियाओं को अंदर ही अंदर बता रही है कि अगर हम (सपा) ये उपचुनाव जीतेंगे और अगर हम भविष्य में सरकार बनाएंगे, तभी आपकी सुरक्षा हो सकेगी।

यह भी पढ़ें- चिनहट पुलिस हिरासत में मोहित की मौत पर मायावती की मांग, पीड़ित परिवार को न्याय देने के लिए प्रभावी कदम उठाए सरकार

बसपा प्रमुख ने कहा कि पूरे देश में हर क्षेत्र में महिलाओं का शोषण अभी तक नहीं रुका है। हाल ही में महाराष्ट्र में जिस तरह से अरविंद सावंत ने एक महिला के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है, वह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। महाराष्ट्र सरकार इसे हल्के में ना लें और सांवत के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें- बहराइच हिंसा पर बोलीं मायावती, सरकार जिम्मेदारी निभाती तो कभी नहीं होती ऐसी घटना