न्यूजीलैंड ने टेस्‍ट सीरीज में टीम इंडिया का किया सूपड़ा साफ, 24 साल बाद मिली शर्मसार हार

सूपड़ा साफ

आरयू वेब टीम। न्यूजीलैंड ने मुंबई टेस्ट मैच में भारत का सूपड़ा साफ कर 25 रनों से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज कर ली है। भारतीय टीम के लिए ये एक शर्मनाक हार रही, क्योंकि इससे पहले भारत को कभी भी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना नहीं करना पड़ा था। वाकई ये हार भारतीय टीम को काफी चुभने वाली है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई में खेला गया।

इस मैच में पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 235 रन बनाए थे। वहीं, भारतीय टीम ने पहली पारी में 263 रनों का स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरी पारी में 174 रन बनाए और भारत के सामने 147 रनों का लक्ष्य खड़ा किया,
लेकिन, एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजी कोलैप्स हो गई और पूरी टीम 121 के स्कोर पर ही सिमट गई। इसके चलते भारतीय टीम मुंबई टेस्ट मैच 25 रन से हार गई और सीरीज 0-3 से क्लीन स्वीप हो गई।

पहली बार 0-3 से हारी टीम इंडिया

न्यूजीलैंड के लिए जश्न का दिन है, तो वहीं भारतीय टीम के लिए ये शर्मनाक हार है। न्यूजीलैंड भारत को उसके घर पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम बन गई है। जी हां, इससे पहले भारत को कभी भी घर पर शर्मनाक हार का सामना नहीं करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें- #INDvsNZ: टीम इंडिया 46 रन पर ढेर, पांच बल्लेबाज नहीं खोल पाए खाता, बना सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने अपने घर में पहली बार 1933 से घरेलू सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट खेल रही है और 91 सालों में ये पहली बार हुआ है, जब भारत को उसके घर पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हार मिली हो। 24 साल बाद भारत को घरेलू सरजमीं पर किसी टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में टीम इंडिया 2000 में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका के हाथों क्लीन स्वीप हुई थी।

यह भी पढ़ें- मोर्ने मोर्केल बने टीम इंडिया के बॉलिंग कोच, BCCI ने मानी गौतम गंभीर की मांग