RO-ARO व PCS प्री परीक्षा की नई तारीख घोषित

आरओ एआरओ

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लंबे समय से आरओ-एआरओ प्री और पीसीएस प्री की परीक्षा की नई तारीख का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी। सरकार ने लाखों कैंडिडेट को बड़ी राहत दी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बताया है कि आरओ-एआरओ की परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को होगी। ये परीक्षा तीन शिफ्ट में होगी। साथ ही पीसीएस प्री परीक्षा की तारीख को लेकर भी जानकारी सामने आई है।

ये परीक्षा सात और आठ दिसंबर को दो शिफ्ट में ली जाएगी। पीसीएस प्री परीक्षा की तारीख के साथ ने ये भी बताया है कि ये परीक्षाएं दो शिफ्ट में ली जाएंगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग सात और आठ दिसंबर को पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन कर रहा है।

बता दें कि ये परीक्षा उत्तर प्रदेश के 41 जिलों में आयोजित की जा रही हैं। इस परीक्षा का पहला सेशन सुबह 9:30 बजे शुरू होकर 11:30 पर खत्म होगा। वहीं दूसरा सेशन दोपहर 2:30 बजे से शुरू होकर 4:30 बजे खत्म होगा।

वहीं आरओ-एआरओ (रिव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर ) प्री की परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को होगी, जिसे 3 शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। इसकी पहली और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 22 दिसंबर को होगी और तीसरी शिफ्ट की परीक्षा 23 दिसंबर को होगी।

यह भी पढ़ें- पेपर लीक के बाद अब RO-ARO की परीक्षा भी कैंसिल, योगी सरकार ने आखिरकार मानी अभ्‍यर्थियों की मांग

पहली शिफ्ट की परीक्षा 22 दिसंबर सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर की परीक्षा उसी दिन 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। तीसरी शिफ्ट की परीक्षा 23 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी।

यह भी पढ़ें- RO-ARO पेपर लीक मामले में STF ने चार आरोपितों को किया गिरफ्तार