सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, यात्रियों में हड़कंप

सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस
हादसे के बाद मौके पर मौजूद टीम।

आरयू वेब टीम। पश्चिम बंगाल में हावड़ा के पास शनिवार सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन कोलकाता से करीब 40 किलोमीटर दूर नालपुर में पटरी से उतर गई। जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। पटरी से उतरे तीन डिब्बों में एक पार्सल वैन भी शामिल है। दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।

दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ओम प्रकाश चरण ने मीडिया को बताया कि आज भोर में 5.31 बजे सिकंदराबाद-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन मध्य लाइन से डाउन लाइन पर जाते समय पटरी से उतर गई। एक पार्सल वैन और दो यात्री डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यात्रियों के लिए आगे की यात्रा के लिए करीब दस बसों का इंतजाम किया गया है।

बताया जा रहा है कि ट्रेन की स्पीड कम होने की वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया। घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे इंजीनियर, आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंचे। घटना की जांच की जा रही है। अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि दुर्घटना किस वजह से हुई। पूर्वी रेलवे ने कहा कि संतरागाछी और खड़गपुर से लोगों की मदद के लिए कुछ मेडिकल रिलीफ ट्रेनें पटरी से उतरने वाली जगह पर पहुंच गई हैं। फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई।

यह भी पढ़ें- बेपटरी हुए मालगाड़ी के छह डिब्‍बे, रेल यातायात बाधित, कई ट्रेनें लेट

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों के मुताबिक, ट्रेन की स्पीड सामान्य से कम ही थी। अचानक ही तेज झटका महसूस हुआ। सीट के ऊपर रखे सामान नीचे गिर गए। ट्रेन को ड्राइवर ने तत्काल रोक दिया। जो डिब्बे पटरी से उतरे हैं, उन्हें भी कुछ खास नुकसान नहीं पहुंचा है।

यह भी पढ़ें- बेपटरी हुए मालगाड़ी के छह डिब्‍बे, रेल यातायात बाधित, कई ट्रेनें लेट