आरयू वेब टीम। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में बुधवार को इस सीजन का पहले कोहरा देखने को मिला। इस बीच दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और राष्ट्रीय राजधानी के ज्यादातर इलाकों में विजिबिलिटी काफी कम हो गई और लोग दिन में भी हेडलाइट जलाकर गाड़िया चला रहे हैं। साथ ही पंजाब, उत्तर प्रदेश, असम, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी आज सुबह से कई इलाकों में कोहरा देखने को मिला।
दरअसल बुधवार तड़के कोहरा पड़ना शुरू हुआ, जो सुबह नौ बजे तक और घना हो गया। चारों और धुंध ही धुंध नजर आई और इस दौरान दृश्यता काफी कम हो गई। इस दौरान दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह छह बजे विजिबिलिटी मात्र सौ मीटर ही रह गई, जबकि गाजियाबाद में स्थित हिंडन एयरपोर्ट और पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई। इस दौरान लोग सड़कों पर गाड़ियों की हेडलाइट्स जलाकर चलते नजर आए।
दिल्ली-एनसीआर में अचानक से बदले मौसम के मिजाज के पीछे की वजह को पर्यावरणीय कारण और मौसम गतिविधियों को जिम्मेदार माना जा रहा है। राजधानी में ही नहीं, बल्कि पंजाब में भी घना कोहरा छाया है। यूपी में भी चारों और धुंध नजर आ रही। इसी के साथ तापमान में भी मामूली गिरावट का अनुभव हो रहा है।
यह भी पढ़ें- धुआं-धुआं हुई दिल्ली, AQI पहुंचा 400 के पार
इसी के साथ राजधानी दिल्ली की हवा अभी भी बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है। दिल्ली में सुबह छह बजे औसतन एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 349 दर्ज किया गया है, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में स्मॉग के साथ कोहरा नजर आया।