आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में डीएपी (डीअमोनियम फास्फेट) और अन्य कृषि खाद की भारी कमी को लेकर आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने योगी सरकार को निशाने पर लिया है। आप सांसद ने आज कहा कि यह सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए संजय सिंह ने कहा कि ये जो बांटने और काटने का उन्माद महाराष्ट्र और झारखंड में फैला रहे थे वो उत्तर प्रदेश में किसानों को खाद तक नहीं बांट पा रहे हैं।
मंगलवार को मीडिया से संजय सिंह ने कहा कि मैं महाराष्ट्र, झारखंड के अपने किसान भाइयों को आगाह करना चाहता हूं।“अगर इनको चुनोगे तो एक-एक बोरी खाद को तरसोगे” “उत्तर प्रदेश के किसान पिछले कई महीनों से डीएपी और अन्य आवश्यक खादों की भारी कमी का सामना कर रहे हैं। योगी सरकार की नाकाम नीतियों और गलत प्राथमिकताओं के कारण किसान खेतों में उचित समय पर खाद नहीं प्राप्त कर पा रहें, जिसके कारण उनकी फसलें प्रभावित हो रही हैं।”
खाद की कीमत भी बेतहाशा बढ़ी
यूपी प्रभारी ने हमला जारी रखते हुए कहा, “सरकार की यह घोर असफलता और उपेक्षापूर्ण रवैया उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए चिंता का विषय बन चुका है। न केवल खाद की भारी किल्लत है, बल्कि बाजार में उपलब्ध खाद की कीमतें भी बेतहाशा बढ़ी हैं, जिससे किसान अपनी खेती के लिए आवश्यक उर्वरकों का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।”
यह भी पढ़ें- मंच से बोले सीएम योगी, बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे’ बांग्लादेश में देख रहे हो न क्या हो रहा
संजय सिंह ने आज योगी सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि सरकार किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है और उनकी परेशानियों का समाधान नहीं निकाल पा रही। उन्होंने मांग की कि यूपी सरकार जल्द से जल्द किसानों के लिए खाद की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करे और उनके हितों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए।