सर्द हवाओं ने लखनऊ में बढ़ाई ठिठुरन, वायु प्रदूषण भी बढ़ा

बढ़ाई ठिठुरन

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ में कोहरे और सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। सुबह पारा 14 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं रात में पारा गिरकर दस डिग्री के आस-पास पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में पारे में गिरावट का दौर जारी रहेगा। सर्दी का असर भी तेज होगा। लखनऊ में पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान 14-15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28-29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इस दौरान वायु प्रदूषण में भी वृद्धि हुई है।

वहीं 20 से 24 नवंबर सुबह-शाम ठंड बढ़ने के साथ वायु प्रदूषण में और वृद्धि हो सकती है। बुधवार सुबह शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 294 दर्ज किया गया। यह स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। अलीगंज (317), तालकटोरा (322), और गोमती नगर (272) जैसे प्रमुख इलाकों में प्रदूषण का स्तर सबसे अधिक है। विशेषज्ञ इसे सांस और फेफड़ों की बीमारियों के लिए घातक बता रहे हैं। यह स्तर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। खासकर बुजुर्गों और ज्यादा भाग-दौड़ करने वालों के लिए।

यह भी पढ़ें- अक्टूबर की विदाई के साथ ठंडी हवाओं का एहसास पर दिन में गर्मी चरम पर

इस संबंध में विशेषज्ञों का कहना है कि वायु प्रदूषण और ठंड का संयुक्त प्रभाव स्वास्थ्य के लिए घातक हो सकता है। प्रशासन को जहां रैन बसेरों की व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए, वहीं नागरिकों को अपनी सेहत का ध्यान रखने की अपील की गई है। मास्क पहनने और ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें- ठंड से पहले ही शुरू हो गया सर्दी-खांसी वाला मौसम, ऐसे करें अपने परिवार का बचाव