‘पुष्पा 2’ स्टार अल्लू अर्जुन को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, महिला की मौत मामले में गिरफ्तारी के बाद जमानत भी मिली

अल्लू अर्जुन

आरयू वेब टीम। साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को नामपल्ली कोर्ट से न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के कुछ देर बाद ही तेलंगाना हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दे दी है। पुष्पा-2 एक्टर अल्लू अर्जुन को हाई कोर्ट ने महिला की मौत के मामले में जमानत दे दी है। दरअसल हैदराबाद के मशहूर संध्या थिएटर में फिल्म ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान भारी भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 35 साल की एक महिला की जान चली गई, और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

ये हादसा तब हुआ जब ‘पुष्पा’ फेम अल्लू अर्जुन बिना पूर्व सूचना के थिएटर पहुंचे। उनकी एक झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया। इस हादसे के बाद तेलंगाना पुलिस ने अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज किया। अभिनेता पर गैर इरादतन हत्या और जानबूझकर चोट पहुंचाने जैसी गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है।

पुलिस ने अल्लू अर्जुन को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया और नामपल्ली अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, हालांकि इसके कुछ देर बाद ही एक्टर अल्लू अर्जुन के वकीलों ने तेलंगाना हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की, जिस पर सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने अल्लू अर्जुन को जमानत दे दी।

यह भी पढ़ें- आलिया, अल्लू अर्जुन व पंकज को मिला सर्वोच्च सम्मान, वहीदा रहमान को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार

बता दें कि अल्लू अर्जुन ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि थिएटर जाना उनकी आदत में शामिल है, लेकिन ऐसा हादसा पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए 25 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। सोशल मीडिया पर उन्होंने आश्वासन दिया कि वह परिवार के साथ खड़े हैं और हर संभव मदद करेंगे। अल्लू अर्जुन का यह बयान उनके फैंस और आलोचकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

पति ने वापस लिया केस

वहीं, एक्टर को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद मृतक महिला रेवती के पति ने कहा कि वह केस वापस लेने को तैयार है और वह भगदड़ या अपनी पत्नी की मौत के लिए अल्लू अर्जुन को जिम्मेदार नहीं मानता। शुक्रवार को रेवती के पति भास्कर ने कहा, ‘हम उस दिन केवल संध्या थिएटर गए थे, क्योंकि मेरा बेटा फिल्म देखना चाहता था। यह अल्लू अर्जुन की गलती नहीं है कि वह थिएटर गया था उस दिन मैं अपना केस वापस लेने के लिए तैयार हूं। पुलिस ने मुझे उसकी गिरफ्तारी की सूचना नहीं दी, मैंने अस्पताल में यह खबर देखी थी। उसका (अर्जुन का) भगदड़ से कोई लेना-देना नहीं है।

यह भी पढ़ें- #Video: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का दमदार ट्रेलर रिलीज, पता चला कहां है पुष्पा