आरयू ब्यूरो, लखनऊ। गोमतीनगर में मंगलवार लोहिया पथ फ्लाईओवर से गुजर रही लगेज वाली पिकअप में भीषण आग लग गई। रास्ते से गुजर रहे लोगों के शोर मचाने पर चालक ने पिकअप रोकी और तुरंत गाड़ी से कूद गया। देखा तो गाड़ी से आग की लपटें उठ रहीं थी। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
गोमतीनगर पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह पिकअप डाला (UP32 DN 5297) में आग लग गई थी। जब इंदिरा नगर नई मस्जिद चादन गांव निवासी रईस इसको लेकर घर लौट रहा था। रईस ने बताया कि टेंट का सामान मलेसे मऊ से छोड़कर वापस घर जा रहा था।
यह भी पढ़ें- PGI में चलती कार में लगी आग, परिवार ने कूदकर बचाई जान
हालांकि लोगों के शोर मचाने पर उसे आग लगने की जानकारी हुई। जिसके बाद रईस गाड़ी को किनारे लगा आनन-फानन में उसे उतरकर दूर पहुंचा। गाड़ी उनके पिता अतीक अली के नाम पर है। आग से डाला के आगे का हिस्सा और इंजन जल गया है। गनीमत रही कि टेंट का सामान उतर चुका था, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। वहीं आग कैसे लगी इसकी जानकारी जांच के बाद हो सकेगी।