लैंडिंग गियर में खराबी के चलते बैंकॉक से लौटी फ्लाइट रनवे से फिसल दुर्घटनाग्रस्‍त, 169 यात्रियों की मौत

लैंडिंग गियर में खराबी

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। दक्षिण कोरिया में 181 लोगों को ले जा रही फ्लाइट रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 169 यात्रियों की मौत हो गई। दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान रनवे से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 169 लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि जेजू एयर के विमान में 175 यात्री और छह फ्लाइट अटेंडेंट सवार थे, ये विमान बैंकॉक से वापस आ रहा था और लैंडिंग के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एयरपोर्ट दक्षिण कोरिया के दक्षिणी भाग में है। योनहाप न्यूज एजेंसी के मुताबिक, विमान रनवे से फिसलकर बाड़ से टकरा गया। ये घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 9:07 बजे दक्षिण-पश्चिमी तटीय एयरपोर्ट पर हुई।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: सौ से ज्‍यादा यात्रियों को ले जा रही फ्लाइट कजाकिस्‍तान में क्रैश, अधिकतर की मौत

साथ ही बताया कि लैंडिंग गियर में खराबी के कारण विमान रनवे से भटक गया और बाड़ से टकरा गया। अधिकारियों ने कहा कि वे आग लगने के सही कारण की जांच कर रहे हैं। विजुअल्स में विमान को लैंडिंग गियर खोले बिना उतरते हुए दिखाया गया और अंत में विस्फोट हो गया। साउथ कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सुंग-मोक ने राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि 25 दिसंबर को अजरबैजान एयरलाइंस का एक जेट विमान कजाकिस्तान के अक्तौ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार 67 लोगों में से 38 की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- काठमांडू में उड़ान भरते समय रनवे से फिसला विमान क्रैश, सभी 18 यात्रियों की मौत, पायलट घायल