साउथ कोरिया के हेलोवीन फेस्टिवल की भगदड़ में मरने वालों की संख्‍या 151 तक पहुंची, दर्जनों ने हार्ट अटैक के चलते गंवाई जान

हेलोवीन फेस्टिवल

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल की मार्केट में चल रही हेलोवीन फेस्टिवल में खौफनाक मंजर देखने को मिला। जहां कथित रूप से एक लाख लोगों की भीड़ में भगदड़ मच गई, जिसके बाद दर्जनों लोग सड़क पर बेसुध होकर गिर गए। मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 151 तक पहुंच गई है, जबकि 82 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। दक्षिण कोरियाई अधिकारियों का कहना है कि राजधानी सियोल में हैलोवीन उत्सव के दौरान एक संकरी सड़क पर दर्जनों लोगों को दिल का दौरा पड़ने से भी मौत हुई है।

नेशनल फायर एजेंसी के एक अधिकारी चोई चेओन-सिक ने स्थानीय मीडिया को बताया कि शनिवार रात इटावन अवकाश जिले में भीड़ बढ़ने के दौरान लगभग सौ लोगों के घायल होने की सूचना है। उन्होंने रविवार को कार्डियक अरेस्ट के लिए इलाज किए जा रहे लोगों की एक विशिष्ट संख्या नहीं दी, लेकिन कहा कि वे दर्जनों में थे।

यह भी पढ़ें- हवा में हुआ उत्तर कोरिया की मिसाइल में विस्फोट, प्रक्षेपण विफल

गौरतलब है कि महामारी के बाद से पहली बार आउटडोर नो-मास्क हेलोवीन कार्यक्रम का जश्न मनाने वाले क्षेत्र में कथित तौर पर 100,000 लोग मौजूद थे। वहां के कुछ वीडियोज भी सोशल मीडिया पर सामने आए, जिनमें साफ देखा जा सकता है कि भारी भीड़ के बीच घिरे कई लोगों का आपातकालीन सेवाओं द्वारा सड़क पर ही इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि इटावन की सड़कों पर दर्जनों लोगों को सीपीआर दिया जा रहा है, जबकि कई अन्य को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है।

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि हैलोवीन उत्सव के लिए लोगों की भीड़ जमा थी, उन्हें यह भी बताया गया था कि इटावन की सड़कों पर भगदड़ मच गई। घटना का विवरण अभी भी जांच के दायरे में है।  हेलोवीन दुनिया के कई पश्चिमी देशों में मनाया जाता है। अब तो ये दुनिया के कई हिस्सों में मनाया जाने लगा है।

यह भी पढ़ें- जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को भाषण के दौरान मारी गई गोली, अस्पताल में थमीं सांसे