महेश बाबू के पिता दिग्गज ऐक्टर शिवराम कृष्णमूर्ति का कार्डियक अरेस्ट से निधन 

शिवराम कृष्णमूर्ति का निधन

आरयू वेब टीम। टॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और महेश बाबू के पिता तेलुगु अभिनेता घट्टामनेनी शिवराम कृष्णमूर्ति (कृष्णा) का कार्डियक अरेस्ट के चलते मंगलवार को 79 साल की उम्र में हैदराबाद में निधन हो गया। डॉक्टर्स के मुताबिक, उन्हें फौरन सीपीआर दिया गया और फिर आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। शिवराम कृष्णमूर्ति के असामयिक निधन ने पूरे तेलुगु फिल्म उद्योग को सदमे में डाल दिया।

मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा को सोमवार को दिल का दौरा पड़ने पर गाचीबोवली में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया, वहीं 20 मिनट के सीपीआर के बाद उन्हें होश आया, लेकिन बाद में उन्हें बचाया नहीं जा सका। उन्होंने तड़के करीब चार बजे अंतिम सांस ली। उनके पुत्र अभिनेता महेश बाबू और तीन बेटियां है। उनकी पत्नी इंदिरा देवी का इसी साल जनवरी में निधन हो गया था।

यह भी पढ़ें- हार्ट अटैक से स्‍वस्‍थ लोगों की मौत पर वरुण गांधी ने जताई चिंता, “कोविड ने किया कितना असर, गहन शोध की जरूरत”

कृष्णा का जन्म 31 मई, 1943 को आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के बुरिपलेम में घट्टामनेनी राघवय्या चौधरी और नागरत्नम्मा के घर हुआ था। उन्होंने पांच दशकों के अपने फिल्मी करियर में 350 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। केंद्र सरकार ने 2009 में उन्हें भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया था।

यह भी पढ़ें- अब TV एक्टर सिद्धांत सूर्यवंशी की एकाएक हार्ट अटैक से मौत, वर्कआउट के दौरान बिगड़ी थी हालत

वह 1989 में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर एलुरु से लोकसभा सांसद चुने गये थे। उन्हें 1997 में फिल्म फेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड तथा 2008 में आंध्र विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिली। कृष्णा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत कुला गोथरालु (1961), पदंडी मुंधुकु (1962) और परुवु प्रतिष्ठा (1963) जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाओं के साथ की थी।

यह भी पढ़ें- कन्नड़ फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता पुनीत राजकुमार का हार्ट अटैक से निधन