युवक की गला रेतकर हत्‍या करने वाले पति-प‍त्‍नी को मिली उम्रकैद की सजा, बकाया देने से बचने के लिए दिया था घटना को अंजाम

जनहित याचिका

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/सीतापुर। घर बुलाकार युवक को मौत के घाट उतारने वाले पति-पत्‍नी को आज कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। सीतापुर के दंपत्ति ने बकाया पैसा देने से बचने के लिए युवक की गला रेतकर हत्‍या की थी, लेकिन पुलिस की विवेचना के बाद न्‍यायालय दोनों को कठोर सजा सुनाई है। अपर सत्र न्यायधीश अभिषेक उपाध्याय द्वारा दिए गए इस निर्णय में अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता संदीप त्रिपाठी व दिनेश सिंह चौहान द्वारा संयुक्त रूप से की गई।

यह भी पढ़ें- वाराणसी के कब्रिस्‍तान हत्‍याकांड में बाप-बेटे सहित तीन को सजा-ए-मौत, दोषी महिला को उम्रकैद, बेहद निर्ममता से पीटकर चार को उतारा था मौत के घाट

उल्‍लेखनीय है कि सीतापुर जिले की महमूदाबाद कोतवाली इलाके में ग्राम पैतेंपुर निवासी हनीफ की पत्‍नी खातून ने अपने पुत्र नफीस की गला रेतकर हत्या किए जाने का एक मुकदमा गांव के ही अब्बास व उसकी पत्नी अनवरी के खिलाफ दर्ज कराया था। वादिनी खातून के मुताबिक 12 मई 2015 की रात नफीस को अब्बास व अनवरी द्वारा अपने घर पर बुलाया गया। बकाया रुपया वापस न करना पड़े इसलिए उसकी गला रेतकर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें- जेलर को धमकाने के मामले में मुख्तार अंसारी दोषी करार, हाई कोर्ट ने सुनाई सजा

घटना की रिपोर्ट खातून द्वारा दर्ज कराए जाने के बाद इस मामले में विवेचना करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित किया। न्यायालय में विचारण के दौरान अभियोजन पक्ष द्वारा अपने कथन के समर्थन में 13 गवाह प्रस्तुत किए गए। जिनके द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य को विश्वासनीय पाते हुए न्यायालय ने दोनों आरोपियों को आजीवन कारावास व 10-10 हजार के अर्थदंड की सजा सुनाई है।