आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित कर कहा कि, ‘2025 बस, अब तो आ ही गया है दरवाजे पर दस्तक दे ही रहा है। 2025 में 26 जनवरी को हमारे संविधान को लागू हुए 75 वर्ष होने जा रहे हैं, हम सभी के लिए बहुत गौरव की बात है। हमारे संविधान निर्माताओं ने हमें, जो संविधान सौंपा है वो समय की हर कसौटी पर खरा उतरा है। संविधान हमारे लिए गाइडिंग लाइट है, हमारा मार्गदर्शक है’।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, “ये भारत का संविधान ही है जिसकी वजह से मैं आज यहां हूं और आपसे बात कर पा रहा हूं। इस साल 26 नवंबर को संविधान दिवस से एक साल तक चलने वाली कई एक्टिविटी शुरू हुई हैं देश के नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए Constitution75.Com नाम से एक खास वेबसाइट भी बनाई गई है। इसमें आप संविधान की प्रस्तावना पढ़कर अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं। अलग-अलग भाषाओं में संविधान पढ़ सकते हैं। इसके बारे में प्रश्न भी पूछ सकते हैं।”
साथ ही कहा कि “मन की बात के श्रोताओं से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से, स्कूल में जाने वाले युवाओं से मेरा आग्रह है कि इस वेबसाइट पर जाकर जरूर देखें, इसका हिस्सा बनें। अगले महीने 13 तारीख से प्रयागराज में महाकुंभ भी होने जा रहा है। इस समय वहां संगम तट पर जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं, मुझे याद है अभी कुछ दिन पहले जब मैं प्रयागराज गया था, तब हेलीकॉप्टर से पूरे कुंभ क्षेत्र देखकर दिल प्रसन्न हो गया था। इतना विशाल, इतना सुंदर इनती भव्यता। महाकुंभ की विशेषता केवल इसकी विशालता में ही नहीं है. कुंभ की विशेषता इसकी विविधता में भी है।”
यह भी पढ़ें- मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, डिजिटल अरेस्ट बदमाशों का फरेब, सरकारी एजेंसी नहीं करती ऐसा
इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि, राज कपूर जी ने फिल्मों के माध्यम से दुनिया को भारत के सॉफ्ट पॉवर से परिचित कराया। रफी साहब की आवाज में वो जादू था जो दिल को छू लेता था। उनकी आवाज अद्भुत थी, भक्ति गीत हो या रोमांटिक सॉन्ग्स , दर्दभरे गाने हों हर इमोशन को उन्होंने अपनी आवाज से जीवंत कर दिया। एक कलाकार के रूप में उनकी महानता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आज भी युवा पीढ़ी उनके गानों को उतनी ही शिद्दत से सुनती है। यही तो हैं टाइमलैस आर्ट की पहचान।