आरयू वेब टीम। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट मैच कल तीन जनवरी से खेला जाना है। सिडनी में होने वाले टेस्ट मैच से पहले भारत को झटका लगा है। तेज गेंदबाज आकाशदीप को कमर में दर्द के कारण आखिरी मैच से बाहर कर दिया गया है। कोच गौतम गंभीर ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेस में इस बात की सूचना दी, हालांकि उनकी जगह किस खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा, इस बात की पुष्टि गंभीर ने नहीं की।
उन्होंने कहा कि भारतीय टीम की घोषणा टॉस के बाद की जाएगी। आकाशदीप को पिछले दो टेस्ट मैचों में मौका मिला था। उन्होंने ब्रिसबेन और मेलबर्न में अब तक दो टेस्ट में पांच विकेट लिए हैं, हालांकि वे थोड़ा बदकिस्मत रहे, क्योंकि दोनों मैचों के दौरान उनकी गेंदबाजी के दौरान कई कैच छूट गए। 28 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने दो टेस्ट मैचों में कुल 87.5 ओवर गेंदबाजी की। बहुत संभव है कि इस वजह से उन्हें यह परेशानी उठानी पड़ी है।
गौतम गंभीर ने सिडनी में मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “आकाश दीप कमर की समस्या के कारण बाहर हैं।” आस्ट्रेलिया के कठोर मैदानों पर तेज गेंदबाजों के घुटने, टखने और पीठ की समस्याएं हो सकती हैं।
आकाशदीप की जगह टीम में किस खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा, इस बात पर कोई स्पष्ट सूचना नहीं है, लेकिन हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है।
मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह का साथ देने के लिए एक और तेज गेंदबाज की जरूरत जरूर होगी। हर्षित राणा ने इसी सीरीज में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और पहले दो मैचों में उन्हें खेलने का मौका मिला था, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो अनौपचारिक मैचों में शिरकत की थी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांच मैचों की सीरीज में चार मैच हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के तीसरे दिन विकेटकीपिंग दूर ऋषभ पंत
भारत पहला मैच जीतने के बाद सीरीज में एक-दो से पीछे है। ट्रॉफी पर लगातार पांचवीं बार अपना कब्जा जमाने के लिए उसे पांचवां और अंतिम मैच जीतना जरूरी है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर कल तीन जनवरी से खेला जाने वाला यह मैच भारतीय समयानुसार पांच बजे शुरू होगा। भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों के लिए भी बचे इस एकमात्र में जीत दर्ज करनी होगी।