प्लेटफॉर्म पर सो रहे यात्रियों पर ठंडा पानी डालने के मामले में DRM ने एजेंसी पर लगाया जुर्माना

यात्रियों पर पानी डालना

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर आठ व नौ पर ट्रेन के इंतजार में सो रहे यात्रियों पर सफाईकर्मियों ने पानी डालकर जगाया था, जिसका वीडियो वायरल होने पर रेलवे की जमकर किरकिरी हुई थीं मामले ने भी तूल पकड़ लिया। अब पड़ताल के बाद गुरुवार को डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा ने एजेंसी पर मात्र 10000 रुपये का जुर्माना लगाया है साथ ही दोबारा शिकायत आने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी है।

दरअसल मामला बीते शनिवार का है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग स्टेशन पर सफाईकर्मियों के यात्रियों पर पानी डालने का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर वायरल हुआ था। राजू यादव ने डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा को वीडियो शेयर किया था, जिसमें सफाईकर्मी प्लेटफॉर्म धुलने के लिए सो रहे यात्रियों पर पानी डालकर जगा रहे थे। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा ने जांच के आदेश दिए थे। जांच में सफाईकर्मी दोषी पाए गए। डीआरएम ने दावा किया कि सफाई एजेंसी पर 10000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। रेलवे प्रशासन जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- चारबाग स्टेशन पर कुलियों ने किया धरना प्रदर्शन, सरकार से की नौकरी की मांग

प्लेटफॉर्म पर सो रहे यात्रियों पर पानी डालकर सफाईकर्मी जगा रहे थे। उनमें सोने वालों में बच्चे भी शामिल थे। इससे उन्हें असुविधाएं हुई तथा अपने कंबलों को लेकर हटना पड़ा। सफाईकर्मियों का कहना था कि प्लेटफॉर्म की धुलाई व सफाई के लिए रात में आसानी से काम हो जाता है। दिन में ट्रैफिक के चलते धुलाई नहीं हो पाती है।

यह भी पढ़ें- STF ने चारबाग रेलवे स्टेशन से महिला तस्कर को किया गिरफ्तार, 30 लाख की अफीम बरामद