चारबाग रेलवे स्टेशन पर NSG कमांडो ने मॉक ड्रिल में आतंकियों से लिया मोर्चा, भयभीत हुए यात्री

कमांडो ने मॉक ड्रिल
कमांडो ने चारबाग रेलवे-स्टेशन पर की मॉक ड्रिल।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन पर बुधवार शाम यात्रीगण उस समय सकते में आ गए, जब हाथों में गन लिए व ब्लैक ड्रेस पहने कमांडो ने स्टेशन को चारों तरफ से घेर लिया। जिसके बाद कमांडों ने स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म को अपने कब्जे में लिया और आतंकियों से मोर्चा ले प्लेटफॉर्म पर बैठे यात्रियों को सुरक्षा के बीच बाहर ले गए। इसके बाद डॉग स्क्वॉयड ने चेकिंग शुरू कर दी।

जिसके बाद कुछ लोग इससे आतंकी हमला मानकर भयभीत हो गए तो, कुछ ने इसे महज फिल्म की शूटिंग मानकर फोटो-वीडियोग्राफी शुरू कर दी। ऐसे में अंदर आने-जाने पर रोक लगा दी गयी। यह देखकर वहां मौजूद कई यात्री सहम गए। करीब 30 मिनट तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। तभी रेलवे ने अनाउंस किया कि यह पुलिस कार्रवाई है। इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है। तब जाकर लोगों ने चैन की सांस ली।

दरअसल, आतंकवादी घटनाओं से निपटने के लिए एटीएस ने पुलिस, जीआरपी और रेलवे पुलिस के साथ मॉक ड्रिल किया। इसी के तहत आज शाम 3:55 बजे चारबाग स्टेशन पर बम फटने की सूचना दी गई। बताया कि प्लेटफार्म नंबर छह पर पानी की टंकी के पास बम फटा है। इसके बाद आतंकवादी मवैया की तरफ निकल भागे हैं। इसके बाद कमांडो ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का काम शुरू किया। एनएसजी ने चारबाग के अलावा आलमबाग स्टेशन, प्लासियो और फिनिक्स पर भी इसी तरह से मॉक ड्रिल किया। एनएसजी ने मॉक ड्रिल के लिए प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद के साथ ही जिला प्रशासन से परमिशन ली है।

मॉक ड्रिल के चलते राजधानी पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया है और ट्रैफिक डायवर्जन के भी निर्देश दिए गए हैं। इसी के तहत मॉक ड्रिल से पहले चारबाग की मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाया गया जिससे सड़क पर जाम न लगे। हालांकि डायवर्जन के चलते जाम की स्थिति रही। वहीं, एनएसजी कमांडो और यूपी पुलिस के इस मॉक ड्रिल चलते स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़ा।

यह भी पढ़ें- जब यूपी विधानसभा पर मंडराने लगा हेलीकॉप्टर, मचा हड़कंप, रोड पर थमे वाहनों के पहिये
कल भी होगी मॉक ड्रिल

बुधवार को यूपी पुलिस और एनएसजी की टीम ने इस तरह की घटनाओं पर अपनी तैयारियों को और पुख्ता करने के लिए संयुक्त अभ्यास ‘गांडीव-5’ को अंजाम दिया। यह संयुक्त अभ्यास गुरुवार को भी जारी रहेगा। अभ्यास के दौरान राज्य प्रशासन, यूपी पुलिस की विभिन्न इकाइयों और एनएसजी द्वारा संयुक्त रूप से काउंटर टेरर की मॉक ड्रिल्स की गई।

विचलित न होने की अपील

इस दौरान मॉक ड्रिल को लेकर स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने आम जनता के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की। इसमें उन्होंने लोगों से संयम रखने और विचलित न होने की अपील की। साथ ही किसी प्रकार की अफवाह न फैलाने और न ही अफवाहों पर ध्यान देने के लिए भी कहा। पुलिस प्रशासन द्वारा मॉक ड्रिल्स को सुचारू रूप से संचालित किए जाने के लिए जो भी दिशा निर्देश दिए जाएं, उनका अक्षरशः पालन किया जाना सुनिश्चित करने की भी अपील की गई है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ एयरपोर्ट पर मॉक-ड्रिल में परखी सुरक्षा-व्यवस्था, अलर्ट सायरन सुन यात्रियों में मची अफरा-तफरी