कई जिलों में आतंक मचाने के बाद लखनऊ पहुंचा टिड्डी दल, भगाने के लिए पुलिस ने बजाया सायरन

टिड्डी दल
लखनऊ के रूमी गेट पर मंडराता टिड्डी दल।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कई इलाकों के आसमान पर टिड्डी दल ने कब्जा कर लिया है। प्रदेश के कई जिलों में आतंक मचाने के बाद टिड्डी दल लखनऊ पहुंचा है। लॉकडाउन के दौरान रविवार को राजधानी के घंटाघर में बड़े टिड्डियों के दल को देखा गया। जिसके बाद धीरे-धीरे यह टिड्डियों का दल शहर के अन्य इलाकों में फैल गया। दुबग्‍गा, विकास नगर, डालीगंज, निशातगंज और हजरतगंज तक इन्हे देखा गया।

इतनी बड़ी संख्या में टिड्डी देख राजधानी वासियों में हड़कंप मच गया। हजरतगंज में टिड्डी दल को भगाने के लिए लोगों ने बर्तन बजाएं और पुलिसकर्मियों ने सायरन बजाया। लखनऊ में प्रवेश करने वाले इस लम्बे टिड्डी दल ने पहले मैंगों बेल्ट काकोरी के साथ ही बक्शी का तालाब में कहर ढाया। लोग घर की छतों के साथ खेत में शोर मचाने लगे। इसके बाद ठाकुरगंज होकर यह दल सीतापुर रोड क्षेत्र में घूमा।

टिड्डी दल
दुबग्गा इलाके में टिड्डी दल को खेतों से भगाती महिला।

शहर के बालागंज, त्रिवेणी नगर, अलीगंज, ठाकुरगंज तथा मुफ्तीगंज क्षेत्र में टिड्डियों ने प्रवेश किया। टिड्डी का बहुत बड़ा दल यहां के विकास नगर में भी पहुंचा। इनके कहर से मडियांव, जानकीपुरम समेत आसपास के इलाकों में लोग अपने घरों में दुबके रहे।

टिड्डी दल लखनऊ जनपद के चिनहट से होते हुए बाराबंकी की सीमा में प्रवेश कर गया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के रेंदुआ, गंज बस्ती, खसपरिया, माती सहित कई गांवों में यह दल मंडराता देखा गया है। ग्रामीण थाली और बर्तन बजाकर इन्हें भागने की जद्दोजहद में जुटे रहे।

यह भी पढ़ें- UP में टिड्डी दल से निपटने के लिए सूर्य प्रताप शाही ने बनाई रणनीति, अफसरों को दिए निर्देश