आरयू वेब टीम। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार को एक बार फिर नक्सलियों ने सेना को निशाना बनाया है। नक्सलियों द्वारा लगाए गए आइईडी में विस्फोट होने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया। पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गश्त के दौरान एक जवान का पैर आइईडी पर पड़ गया, जिससे विस्फोट हो गया। वहीं विस्फोट की चपेट में आने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया।
इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विस्फोट महादेव घाट इलाके में हुआ, जहां सुबह के समय सीआरपीएफ की 196वीं बटालियन की एक टीम अभियान पर थी। उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान सीआरपीए के एक जवान का पैर आइईडी पर पड़ गया, जिससे उसमें विस्फोट हो गया। अधिकारी ने बताया कि घायल जवान को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें- बीजापुर में IED विस्फोट, हमले में दो DRG जवान घायल
इससे पहले शुक्रवार को पड़ोसी जिले नारायणपुर में दो स्थानों पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए आइईडी में विस्फोट होने से एक ग्रामीण की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे। वहीं छह जनवरी को नक्सलियों ने बीजापुर जिले में एक वाहन को आइईडी में विस्फोट करके उड़ा दिया था। बीजापुर जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर हुई इस घटना में जिला रिजर्व गार्ड और बस्तर फाइटर्स के चार-चार जवानों सहित आठ सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए तथा उनके वाहन का चालक भी मारा गया।