आरयू ब्यूरो, लखनऊ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को देश का आम बजट-2025 पेश कर दिया है। बजट को लेकर बसपा चीफ मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है। बसपा सुप्रीमो ने इस बजट को राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित बताया। साथ ही केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बजट को बहुजनों के भी हित में होना जरुरी बताया है।
बसपा मुखिया ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार का भी बजट, कांग्रेस की ही तरह, राजनीतिक स्वार्थ का अधिक व जन एवं देशहित का कम लगता है। अगर ऐसा नहीं है तो इस सरकार में भी लोगों का जीवन लगातार तंग, बदहाल व दुखी क्यों? ’विकसित भारत’ का सपना बहुजनों के हित का भी होना जरूरी।’
इससे पहले एक पोस्ट में मायावती ने कहा कि ‘देश में महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी की जबरदस्त मार के साथ ही सड़क, पानी, शिक्षा, सुख-शान्ति आदि की जरूरी बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण लगभग 140 करोड़ की भारी जनसंख्या वाले भारत में लोगों का जीवन काफी त्रस्त है, जिसका केंद्रीय बजट के माध्यम से भी निवारण होना जरूरी।’
बता दें कि बसपा प्रमुख मायावती ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर भी अपनी नाराजगी जताई थी। मायावती ने कहा था कि ‘लोकसभा चुनाव के बाद संसद के पहले बजट सत्र के उद्घाटन में राष्ट्रपति महोदया का अभिभाषण देश में जबरदस्त महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, जीएसटी कर बोझ, घरेलू बचत में कमी आदि से त्रस्त करोड़ों गरीब, मेहनतकश व मध्यम वर्ग बहुजनों हेतु राहत व उम्मीद तो दूर सांत्वना वाला भी कम।’
यह भी पढ़ें- बजट पेशकर वित्त मंत्री की घोषणा, 12 लाख तक की इनकम पर नहीं देना होगा टैक्स
‘केंद्र की नीति मुट्ठी भर बड़े-बड़े पूंजीपतियों व धन्नासेठों की संख्या बढ़ाने व उन्हें हर प्रकार का लाभ पहुंचाने के बजाय गरीब, मजदूर, किसान, मध्यम वर्ग आदि बहुजनों का दुख-दर्द मिटाने पर केंद्रित होना जरूरी तभी आगे जनहित संभव। ’सर्वजन हिताय व सुखाय’ के बिना देशहित अधूरा।’