आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जनवरी 2025 का मौसम सामान्य से कहीं अधिक गर्म रहा। मौसम विशेषज्ञों के लिए ये एक असामान्य साल साबित हुआ। अब फरवरी के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके तहत यूपी में तीन से सात फरवरी के बीच बारिश होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होगा, जो पूरे प्रदेश में मौसम के बदलाव की शुरुआत करेगा। वसंत पंचमी के बाद से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जो तीन फरवरी से प्रदेश में असर दिखा सकता है। इससे प्रदेश के मौसम में एक ठंडक का आभास हो सकता है, हालांकि ये बारिश सामान्य से कम रहेगी।
यह भी पढ़ें- UP में कोहरा होगा कम, अधिकांश हिस्सों में खिलेगी धूप, मौसम विभाग ने जताया अनुमान
अंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक का कहना है कि फरवरी में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है, और ये विशेष रूप से पश्चिमी विक्षोभ की गति पर निर्भर करेगा। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से फरवरी के पहले सप्ताह में कुछ बारिश हो सकती है, लेकिन यह कुल मिलाकर कम होगी।