सुरक्षाबलों ने बीजापुर मुठभेड़ में ढेर किए 31 नक्सली, दो जवान शहीद

नक्सली मुठभेड़
फाइल फोटोे।

आरयू वेब टीम। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से ठीक पहले बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में पुलिस व नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है। पुलिस सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़- महाराष्ट्र बॉर्डर पर 31 नक्सलियों को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद और दो जवान घायल भी हुए हैं। घायल जवानों को रेस्क्यू करने के लिए जगदलपुर से एमआई-17 हेलीकॉप्टर रवाना किया गया।

बस्तर संभाग के आइजीपी सुंदर राज ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है। साथ ही बताया कि माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद फोर्स को मौके के लिए रवाना किया गया था। इसी बीच नौ फरवरी की सुबह नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। घंटों चली इस मुठभेड़ में अब तक 31 नक्सली मारे गए हैं। नक्सलियों की मौत की संख्या बढ़ने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर मुठभेड़ में ढेर किए 14 नक्सली

वहीं खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ में 31 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए है। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ। मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है। वहीं मुठभेड़ में घायल जवान खतरे से बाहर है और उसे हायर सेंटर में बेहतर इलाज के लिए रिफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बेस कैंप पर नक्सली हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल