लालू यादव की बढ़ी मुश्किलें, लैंड फॉर जॉब केस में कोर्ट ने जारी किया समन

लालू यादव
लालू प्रसाद यादव। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। लैंड फॉर जॉब यानी जमीन के बदले नौकरी से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस मामले में दाखिल फाइनल चार्जशीट पर दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए मंगलवार को समन जारी किया। कोर्ट ने लालू यादव के बेटा-बेटी समेत सभी आरोपितों को समन भेजा है।

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को लैंड ऑफ जॉब स्कैम मामले में आरोपित पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी बेटी हेमा यादव और बेटे तेजप्रताप यादव समेत सभी आरोपितों को समन भेजकर तलब किया है। कोर्ट ने सभी नामजद आरोपितों को 11 मार्च को पेश होने का आदेश दिया है। दरअसल सीबीआइ ने लालू यादव समेत 78 लोगों के खिलाफ फाइनल चार्जशीट दाखिल की थी। इसी आधार पर कोर्ट ने मंगलवार को लालू परिवार और अन्य आरोपियों को समन जारी किया।

ये है पूरा मामला?के

लैंड फॉर जॉब स्कैल मामले में लालू प्रसाद यादव पर आरोप लगा है कि उन्होंने 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए एक बड़ा घोटाला किया, जिसके तहत उन्होंने रेलवे में नौकरी देने के नाम पर तमाम लोगों से अपने परिवार के सदस्यों के नाम जमीन और प्रॉपर्टी ट्रांसफर कराई थी।

यह भी पढ़ें- लैंड फॉर जॉब केस में लालू यादव समेत सभी आरोपितों को मिली जमानत, पासपोर्ट करना होगा सरेंडर

इन लोगों को जमीन के बदले मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में रेलवे जोन में नौकरियां दी गईं। लालू प्रसाद यादव और परिवार पर आरोप है कि रेलवे में अलग-अलग पदों पर भर्ती के बदले इच्छुक लोगों से उनकी जमीनें बहुत कम दामों पर खरीद ली गईं या फिर गिफ्ट के रूप में ट्रांसफर करवा ली गईं।

यह भी पढ़ें- लैंड फॉर जॉब केस में लालू-तेजस्वी के बाद तेज प्रताप भी फंसे, कोर्ट ने आठ लोगों को भेजा समन