अमिताभ ठाकुर की चुनाव आयोग से मांग, सीएम योगी के चुनावी शपथपत्रों की जांच कर करें कार्रवाई

अमिताभ ठाकुर
मीडिया को जानकारी देते अमिताभ ठाकुर।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज एक बार फिर यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ पर निशाना साधा है। पूर्व आइपीएस ने शुक्रवार को भारत निर्वाचन आयोग को पत्र भेजकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कई वर्षो में प्रस्तुत शपथ पत्र की जांच और कार्यवाही की मांग की है।

आजाद अधिकार सेना प्रमुख ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ द्वारा साल 2009, 2014 है तथा 2017 में प्रस्तुत शपथ पत्रों में उनके आपराधिक इतिहास के संबंध में दिए गए विवरण में भारी त्रुटि दिखती है। उदाहरण के लिए उन्होंने वर्ष 2017 में एमएलसी चुनाव के समय अपने शपथ पत्र में साल 2005 के थाना इटवा, सिद्धार्थनगर का एक एफआईआर प्रस्तुत किया, किंतु उन्होंने वर्ष 2009 तथा 2014 के शपथ पत्र में इस एफआइआर का उल्लेख नहीं किया गया था।

इसी प्रकार एसपी सिद्धार्थनगर द्वारा डॉ. नूतन ठाकुर को दी जानकारी के अनुसार आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री रहते सिद्धार्थनगर से उनके दो मुकदमे वापस हुए थे, किंतु इनमें एक मुकदमे का जिक्र उन्होंने किसी भी शपथ पत्र में नहीं किया।

यह भी पढ़ें- महाकुंभ के ट्रैफिक जाम को अमिताभ ठाकुर ने बताया दुनिया सबसे लम्बा जाम, गिनीज बुक को भेजा प्रत्यावेदन

वहीं 2007 के गोरखपुर दंगों के संबंध में उनके खिलाफ थाना कैंट में विभिन्न गंभीर धाराओं में एफआइआर दर्ज हुआ था। मगर योगी ने अपने किसी भी शपथ पत्र में उसका उल्लेख नहीं किया है। अमिताभ ठाकुर ने आयोग के सामने शपथ पत्र में गलत तथ्य अंकित किए जाने को गंभीर प्रकरण बताया है। ईसी से इसका तत्काल संज्ञान लिए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- अमिताभ ठाकुर ने मेडिकल उपकरणों की खरीद में घोटाले का आरोप लगा मुख्यमंत्री को लिखा लेटर, की जांच की मांग