आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने संयुक्त राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) मुख्य परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रीलिम्स परीक्षा में सफलता पाने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मेन एग्जाम के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 24 मार्च, 2025 है। अंतिम तिथि बीतने बाद, कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। यूपी लोक सेवा आयोग की ओर से इस संबंध में आधिाकरिक सूचना जारी की गई है। जिसके मुताबिक, सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रीलिम्स परीक्षा के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए चयनति किए गए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने के बाद, अगर कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो इसके लिए केवल एक बार संशोधन का मौका दिया दिया जाएगा।
इसके लिए पोर्टल पर क्लिक हेयर टू मोडिफाई ऑप्शन होगा, जिस पर क्लिक करके फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के लिए सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए फीस 225 रुपये है, जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए 105 रुपये शुल्क है। दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 25 रुपए रखा गया है।
यह भी पढ़ें- भारी विरोध के बाद आखिरकार UPPSC ने वापस लिया फैसला, वन डे-वन शिफ्ट में होगी पीसीएस 2024 की परीक्षा
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर “पीसीएस मेंस एग्जाम 2024” लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें और आवश्यक जानकारी भरें। आवेदन शुल्क जमा करें और पेमेंट की रसीद सुरक्षित रखें। फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी भेजना जरूरी है। कैंडिडेट्स को आवेदन पत्र सचिव, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, परीक्षा तीन अनुभाग, दस कस्तूरबा गांधी मार्ग, प्रयागराज- 211018 के पते पर भेजना होगा।
पीसीएस मुख्य परीक्षा 2024 के लिए आवेदन की अंतिम डेट 23 मार्च 2025 है, इसलिए अभ्यर्थी जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
मालूम हो कि यूपीपीएससी की अधिसूचना के अनुसार इस साल मुख्य परीक्षा के लिए कुल 15,066 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। ये वे अभ्यर्थी हैं जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा पास की थी। पीस 2024 भर्ती अभियान के तहत 220 रिक्त पदों को भरा जाएगा।