UGC NET परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इन बातों का रखें ध्यान

यूजीसी नेट

आरयू वेब टीम। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा, (यूजीसी नेट एग्जाम) के लिए एडमिट कार्ड को जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी यूजीसी नेट के आधिकारिक वेबसाइट http://ugcnet.nta.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही जरूरी निर्देश भी जारी किए गए हैं। जिनका पालन करना अनिवार्य होगा।

दरअसल एनटीए की तरफ से 13 फरवरी को परीक्षा सिटी स्लीप को जारी किया था। यूजीसी नेट एग्जाम तीन घंटे का होगा और इसे दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक आयोजित किया जाएगा।

वहीं यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड को जारी कर दिया है। यूजीसी नेट की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होने जा रही है जो 24 फरवरी तक चलेगी।उम्मीदवारों को हॉल टिकट देखने के लिए अपना यूजीसी नेट आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। पहले चरण की यूजीसी नेट परीक्षा 2023 की तारीख 21 से 24 फरवरी 2023 तक है।

यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने पर लगेगा NSA, CM योगी ने अधिकारियों को ये निर्देश भी दिए
इन नियमों का रखें ध्यान

यूजीसी नेट परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किया गया है, जिसके मुताबिक परीक्षा सेंटर में बिना एडमिट कार्ड के एंट्री नहीं दी जाएगी।

परीक्षार्थी एडमिट कार्ड के साथ अपने साथ एक पहचान पत्र जरूर लेकर जाएं जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी या पैन कार्ड।

एग्जाम सेंटर में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल, कैलकुलेटर, स्मार्टवॉच जैसी चीजों को बिल्कुल लेकर ना जाएं।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

यूजीसी नेट परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट-ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा।

इसके होम पेज पर  यूजीसी नेट दिसंबर 2022-चरण- I के लिए एडमिट कार्ड पर क्लिक करें।

क्लिक करने के बाद ओपन होने वाले पेज पर आवेदन संख्या और जन्म तिथि मांगी गई जानकारी को भरें।

इन मांगी गई जानकारी को दर्ज करने के बाद सबमिट करने के बाद प्रवेश पत्र आपको स्क्रीन पर आ जाएगा।

एडमिट कार्ड को चेक करें और प्रिंट निकालकर आगे भविष्य के लिए रख लें।

यह भी पढें- यूपी बोर्ड एग्जाम के पहले दिन हाई स्कूल व इंटर के चार लाख से अधिक छात्रों ने छोड़ी परीक्षा, दस नकलची समेत नौ मुन्नाभाई गए पकड़े