आरयू स्पोर्ट्स डेस्क। इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर ये खिताब अपने नाम किया। इंडियन टीम ने 49वें ओवर में छह विकेट खोकर 252 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। भारत ने कुल तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। अब भारत चैंपियंस ट्रॉफी को सबसे ज्यादा बार जीतने वाला देश भी बन गया है। साथ ही भारत ने इस जीत के साथ न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला भी पूरा कर लिया है, क्योंकि 2000 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराकर ही न्यूजीलैंड ने खिताब जीता था।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 251 रन बनाए। उनकी तरफ से डेरिल मिचेल (63) और माइकल ब्रेसवेल (नाबाद 53) ने अहम पारियां खेलीं। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट लेने में सफलता हासिल की।
उसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (50) और शुभमन गिल (38) की शानदार साझेदारी से ठोस शुरुआत की। श्रेयस अय्यर (48) और अक्षर पटेल (29) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं, हालांकि न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने बीच में वापसी करने की कोशिश की। भारत को आखिरी तीन ओवरों में 18 रन की जरूरत थी। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने दबाव बनाया, लेकिन केएल राहुल (नाबाद 38) और हार्दिक पांड्या (नाबाद 25) की सूझबूझ भरी सधी हुई बल्लेबाजी ने भारत को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। 49वें ओवर की चौथी गेंद पर केएल राहुल के चौके ने भारत की जीत सुनिश्चित की।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 251 रन बनाए थे। कीवियों के लिए सबसे अधिक रन डेरिल मिचेल ने बनाए, जिन्होंने 63 रन की पारी खेली थी। मगर टीम इंडिया को न्यूजीलैंड की पारी के दस ओवर जरूर चुभे क्योंकि कीवियों ने आखिरी दस ओवरों में 79 रन ठोक डाले थे। माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंद में 53 रनों की पारी खेल न्यूजीलैंड को 251 रनों तक पहुंचाया था।
मालूम हो कि भारत ने इस जीत के साथ न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला भी पूरा कर लिया है, क्योंकि 2000 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराकर ही न्यूजीलैंड ने खिताब जीता था। साल 2000 में जब दोनों टीमों का फाइनल मैच हुआ तब सौरव गांगुली ने भारत के लिए 117 रनों की शतकीय पारी खेली थी। मगर क्रिस केर्न्स की नाबाद 102 रनों की पारी भारतीय टीम पर भारी पड़ी थी। इस बार दुबई में कोई शतक तो नहीं लगा, लेकिन रवींद्र जडेजा ने चौके के रूप में विनिंग शॉट लगाकर भारत की जीत सुनिश्चित की।
यह भी पढ़ें- ICC ने किया प्राइज मनी का ऐलान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 विजेता टीम को मिलेंगे इतने करोड़