काजोल-रानी मुखर्जी के चाचा का निधन, दिग्गज एक्टर ने 83 की उम्र में ली आखिरी सांस

अभिनेता देब मुखर्जी
अभिनेता देब मुखर्जी। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। काजोल और रानी मुखर्जी के चाचा और निर्देशक अयान मुखर्जी के पिता दिग्गज अभिनेता देब मुखर्जी अब इस दुनिया में नहीं रहे। देब मुखर्जी का 83 साल की उम्र में शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। होली के त्योहार के बीच सामने आई इस खबर ने पूरे परिवार और फिल्म जगत में शोक की लहर है।

अभिनेता के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि उम्र से संबंधित बीमारियों के कारण शुक्रवार सुबह उनकी मौत हो गई। देब मुखर्जी का अंतिम संस्कार जुहू स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर होगा। अंतिम संस्कार में काजोल, अजय देवगन, रानी मुखर्जी, तनुजा, तनिषा, आदित्य चोपड़ा, अषुतोश गोवारिकर सहित उनके परिवार के कई सदस्यों के शामिल होने की संभावना है। काजोल और रानी मुखर्जी दोनों ही अपने चाचा देब से काफी करीब थी।

करियर की बात करें तो अभिनेता ने 60 के दशक में ‘तू ही मेरी जिंदगी ‘और ‘अभिनेत्री’ जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाओं के साथ अपना करियर शुरू किया। हालांकि उन्होंने अभिनय जारी रखा और ‘दो आंखें’ और ‘बातों बातों में’ जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आए, लेकिन देब को पर्दे पर अपने भाई जॉय जैसी सफलता हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ा। अपने करियर के बाद में उन्होंने ‘जो जीता वही सिकंदर’ और ‘किंग अंकल’ जैसी फिल्मों में सहायक भूमिकाएं निभाईं। आखिरी बार वो साल 2009 में विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘कमीने’ में एक छोटी सी भूमिका में नजर आए थे।

यह भी पढ़ें- कॉमेडी एक्टर राजपाल यादव के पिता का निधन, AIIMS में ली आखिरी सांस

बता दें, प्रोड्यूसर सशाधर मुखर्जी काजोल के दादा थे और उनके सबसे बडे़ बेटे शोमू मुखर्जी (काजोल के पिता) थे। देव मुखर्जी, जॉय मुखर्जी, रोनो मुखर्जी और सुब्बीर मुखर्जी एक्ट्रेस काजोल के सगे चाचा हैं। 1941 में कानपुर में जन्मे देब मुखर्जी एक प्रतिष्ठित और सफल फिल्म परिवार से थे। उनकी मां सतीदेवी, अशोक कुमार, अनूप कुमार और किशोर कुमार की एकमात्र बहन थीं। उनके भाई-बहनों में सफल अभिनेता जॉय मुखर्जी और फिल्म निर्माता शोमू मुखर्जी शामिल थे, जिन्होंने बॉलीवुड स्टार तनुजा से विवाह किया था। उनकी भतीजी काजोल और रानी मुखर्जी हैं। देब मुखर्जी की दो शादियां हुई थीं। उनकी पहली शादी से उनकी बेटी सुनीता का विवाह निर्देशक आशुतोष गोवारिकर से हुआ है। अयान उनकी दूसरी शादी से पैदा हुए बेटे हैं।

यह भी पढ़ें- मुंबई के पूर्व कप्तान व चयनकर्ता का हार्ट अटैक से निधन