बॉलीवुड सिंगर AR रहमान की अचानक बिगड़ी तबीयत, सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती

एआर रहमान
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। दिग्गज म्यूजिक कंपोजर-सिंगर एआर रहमान की आज अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद आनन-फानन में सिंगर को अस्पताल ले जाया गया। सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद रहमान को चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में एडमिट कराया गया। जहां पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम उनके इलाज में लग गई।

मिली जानकारी के अनुसार ऑस्कर विनर एआर रहमान को रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद उनकी एन्जियोग्राफी, ईसीजी और ईकोकार्डियोग्राम जैसे टेस्ट किए गए। रिपोर्ट के मुताबिक रहमान हाल ही में विदेश से वापस आए हैं और पहले उन्हें गर्दन के आस-पास और फिर बाद में सीने में दर्द महसूस हुआ। रहमान की तकलीफ बढ़ी तो उन्हें रविवार सुबह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें- एआर रहमान के नाम से अब जानी जाएंगी कनाडा की दो सड़कें, म्यूजिक डायरेक्टर के सम्‍मान में हुआ फैसला

गौरतलब है कि एआर रहमान पिछले साल नवंबर में अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में थे। उन्होंने और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादी के बाद अलग होने का ऐलान किया था। वहीं हिंदी से लेकर साउथ फिल्मों में अपने गानों से रंग जमाने वाले एआर रहमान ने ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फिल्म छावा में बतौर म्यूजिक डायरेक्टर काम किया है। अभी उनके पास कई फिल्म प्रोजेक्ट लाइन में हैं जिसमें मणिरत्नम की फिल्म ठग लाइफ है जो दस जून को रिलीज होगी। यही नहीं, बॉलीवुड में लाहौर 1947, रामायण और तेरे इश्क में जैसी फिल्मों में एआर रहमान अपने म्यूजिक का तड़का लगाएंगे।

यह भी पढ़ें- हॉलीवुड सिंगर व एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज ने फोटो शेयर कर लगाई सोशल मीडिया पर आग