एआर रहमान के नाम से अब जानी जाएंगी कनाडा की दो सड़कें, म्यूजिक डायरेक्टर के सम्‍मान में हुआ फैसला

एआर रहमान सड़क

आरयू वेब टीम। म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान को सम्मानित करने के लिए कनाडा की एक सड़क का नाम उनके नाम पर रखने का फैसला लिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कनाडा के मरखम शहर की एक सड़क का नाम बदलकर एआर रहमान कर दिया गया है। गौरतलब कि इससे पहले साल 2013 में मरखम (कनाडा) की ही अन्य सड़क को संगीतकार ए आर रहमान (47) के नाम पर अल्लाह-रखा रहमान सेंट नाम दिया गया था।

एआर रहमान ने सोमवार को खुद इस बात की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है। म्यूजिक डायरेक्टर ने मरखम के मेयर के साथ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, मार्खम शहर, फ्रैंक स्कारपिट्टी और कनाडा के लोगों द्वारा दिए गए इस सम्मान के लिए आभारी हूं।

इससे पहले 2013 में एआर रहमान के नाम पर एक सड़क का नाम रखा गया था। वहीं अब दूसरी सड़क का नाम 2022 में रखा जा रहा है। ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान को कनाडा के मार्खम, ओंटारियो में उनके नाम पर एक सड़क मिलती है और गली के नाम वाले बोर्ड में ‘अल्लाह-रखा रहमान सेंट’ लिखा होता है। रहमान ने बोर्ड पकड़े हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और ट्वीट किया, “मेरी गली में आपका स्वागत है! (मार्खम, ओएन, कनाडा में)।”

यह भी पढ़ें- अब हॉलीवुड सिंगर ने कहा अश्र्वेत कलाकारों को नहीं मिलता बराबरी कर दर्जा

इक्का-दुक्का संगीतकार रहमान ने कई अन्य पुरस्कार और नामांकन के अलावा दो अकादमी पुरस्कार, दो ग्रैमी पुरस्कार, एक बाफ्टा पुरस्कार, एक गोल्डन ग्लोब, चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, पंद्रह फिल्मफेयर पुरस्कार और तेरह फिल्मफेयर पुरस्कार जीते हैं। उन्होंने जो कड़ी मेहनत की है, उसने उन्हें ‘मद्रास का मोजार्ट’ (चेन्नई में पैदा हुआ) उपनाम दिया है और इसे इसाई पुयाल (म्यूजिक स्टॉर्म) भी कहा जाता है।

यह भी पढ़ें- मानव तस्करी केस में गायक दलेर मेहंदी को दो साल की सजा, पुलिस ने भेजा जेल