आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अपनी खूबसूरती, इतिहास और तहजीब के लिए दुनियाभर में मशहूर लखनऊ में अब पर्यटकों को डबल डेकर बस से हेरिटेज टूर कराया जाएगा। इस टूर का आनंद लखनऊवासी भी ले सकेंगे साथ ही महिलाओं को इस टूर के लिए स्पेशल 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
मंडलायुक्त रोशन जैकब ने आज लखनऊ विकास प्राधिकरण में हेरिटेज जोन की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक करते हुए एलडीए अफसरों को निर्देश दिए कि वीकेंड पर ‘हेरीटेज टूर’ डबल डेकर बस सेवा जल्द शुरू की जाए। इस सेवा के तहत सुबह के दौरे को ‘लखनऊ दर्शन’ और शाम के दौरे को ‘शाम-ए-अवध’ का नाम दिया जाए। साथ ही इन टूर के रूट चार्ट जल्द तैयार करें, ताकि स्थानीय जनता और पर्यटकों को ऐतिहासिक स्थलों का सहज रूप से भ्रमण कराया जा सके।
कमिश्नर ने इस पहल के तहत महिलाओं को किराए में 50 प्रतिशत की छूट देने के निर्देश भी दिए, जिससे वे इस सुविधा का अधिक लाभ उठा सकें और पर्यटन को बढ़ावा मिले।
बटलर पैलेस का काम 85 प्रतिशत हुआ पूरा: वीसी
हेरिटेज परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए रोशन जैकब ने आज सबसे बटलर पैलेस व बटलर झील में कराये जा रहे सौंदर्यीकरणी की समीक्षा की। इसमें एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने कमिश्नर को बताया कि बटलर पैलेस का काम 85 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। वर्तमान में ऊपरी मंजिल के कमरों में काम चल रहा, जोकि 30 अप्रैल तक पूरा हो जाएगा। इसके अलावा बटलर झील का कार्य भी 95 प्रतिशत पूरा हो गया है। हॉर्टीकल्चर के कुछ काम बचे हैं, जिन्हें भी जल्द ही पूरा करा लिया जाएगा।
सात दिन में कराएं टेंडर: रोशन जैकब
वहीं उपाध्यक्ष ने यह भी कमिश्नर को बताया कि बटलर झील में डालीबाग एसटीपी से ट्रीटेड पानी लाया जाना है, जिसके लिए करीब 750 मीटर लंबी कनेक्टर लाइन बिछायी जानी है। इस पर रोशन जैकब ने निर्देश दिये कि एक सप्ताह के अंदर टेंडर स्वीकृत कराकर काम शुरू करवाया जाए।
यह भी पढ़ें-कमिश्नर की सख्ती पर जागे LDA के अफसर, अवैध निर्माण की ठेकेदारी व लापरवाही मामले में 16 इंजीनियरों पर कार्रवाई, मचा हड़कंप
इसके अलावा हजरतगंज व नाजा मार्केट में होने वाले फसाड व सौंदर्यीकरण के कार्यों के संबंध में कमिश्नर ने एलडीए के अलावा अन्य संबंधित विभागों को आपस में समन्वय बनाकर काम पूरा कराने के निर्देश दिये।
पटरी दुकानदारों को करें व्यवस्थित, न हो अतिक्रमण
रोशन जैकब ने नगर निगम व जलकल के अफसरों को निर्देशित किया कि स्थानीय व्यापारियों की समस्या का समाधान कराते हुए सीवर व पानी के कनेक्शन कराएं। उन्होंने कहा कि हजरतगंज के पुराने पटरी दुकानदारों को व्यवस्थित करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी नये सिरे से अतिक्रमण न हो।
मोहन रोड योजना में जल्द शुरू हो प्लॉट आवंटन
वहीं आज एलडीए में मोहान रोड योजना से संबंधित बैठक करते हुए रोशन जैकब ने योजना से संबंधित काम जल्द पूरा कराने के अफसर व इंजीनियरों को निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि काम में विशेष रूप से पुनर्ग्रहण की प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द निपटाने पर जोर दिया जाए। जिन भूखंडों पर स्ट्रक्चर, पेड़ या अन्य निर्माण मौजूद हैं, उनके उचित मुआवजे के वितरण की प्रक्रिया तेज करें। साथ ही, जो भी मुआवजा वितरण बचा है, उसे शीघ्र निपटाने पर जोर दें, जिससे कि प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया जल्द शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि मोहान रोड योजना में जो भी अधिकृत भूमि लखनऊ विकास प्राधिकरण के स्वामित्व में है, उसमें किसी प्रकार का अवैध रूप से स्ट्रक्चर न बनने दिया जाए।
यह भी पढ़ें- पहले चरण में मोहान रोड के सेक्टर छह-सात में होगा विकास, अवस्थापना के 180 करोड़ से अन्य योजनाओं की सड़क, पार्क व झीलें संवारेगा एलडीए
मोहान रोड योजना के तहत चार सेक्टरों में प्लॉटों की बिक्री की जानी है, जिससे नागरिकों को आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ शहर के नियोजित विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मोहन रोड आवासीय योजनाओं में सड़क नालियां बनाने में जो जिन पेड़ों से काम अटक रहा उनका सर्वे कराते हुए डीएफओ से परमिशन लेकर पेड़ों की कटाई कराएं। साथ ही अधिकारियों को ये भी चेताया कि यूटिलिटी वाले ही स्थान पर पेड़ की कटाई करें अनावश्यक रूप से एक भी पेड़ नहीं कटना चाहिए।
बैठक में उपाध्यक्ष एलडीए प्रथमेश कुमार व सचिव विवेक श्रीवास्तव समेत अन्य संबंधित अफसर व इंजीनियर मौजूद रहें।