म्यांमार-थाईलैंड में तबाही मचाने के बाद पाकिस्‍तान में आया जलजला, दहशत में घरों से निकली जनता

भूकंप के झटके

आरयू, इंटरनेशनल डेस्क। म्यांमार और थाईलैंड में भारी तबाही के बाद अब बुधवार को पाकिस्तान में भूकंप आया। बुधवार को पाक में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई। भूकंप की दहशत से लोग अपने घरों बाहर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे। हालांकि भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की बात सामने नहीं आई है।

पाक में राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिएक्टर स्केल पर भूकंप तीव्रता दर्ज की गई है। तड़के तीन बजे आए इस भूकंप से दहले काफी सारे लोग अपनी बिल्डिंग और घरों से निकलकर बाहर आ गए। कुछ देर के लिए अफरा-तफरी से मच गई थी। इससे पहले बलूचिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक बलूचिस्तान के बरखान जिले में भूकंप की तीव्रता 3.9 दर्ज की गई है। ईद के दिन भूकंप के झटकों से काफी लोग दहशत में आ गए थे।

गौरतलब है कि सोमवार को पाकिस्तान के कराची में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। इसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.7 आंकी गई थी। मौसम विभाग के मुताबिक इसका केंद्र शहर से 75 किमी उत्तर में स्थित है। ईद के दिन भूकंप के झटके महसूस करने पर काफी लोग दहशत में आ गए थे। यूएसजीएस के मुताबिक भूकंप की वास्तविक तीव्रता 4.6 थी।

यह भी पढ़ें- म्यांमार-थाईलैंड में भूकंप से भीषण तबाही, भरभराकर ढहीं इमारतें, 144 की मौत, 730 से अधिक घायल

गौरतलब है कि म्यांमार में पिछले सप्ताह भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। इसकी तीव्रता 7.7 आंकी गई थी। कुदरत के कहर से पड़ोसी देश में करीब हजारों लोगों की मौत हो चुकी हैं, जबकि सैकड़ों लोग अब भी गंभीर रूप से घायल हैं। हजारों गृहस्थियां तबाह हो गई हैं। कई घरो और इमारतों के मलबे अभी भी हटाए जा रहे हैं जिसमें कई लोगों के दबे होने की भी आशंका जताई जा रही है। भारत की ओर से म्यांमार में सहायता पहुंचाई जा रही है। अभी भी मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।

यह भी पढ़ें- भारत समेत चार देशों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, दहशत में लोग