आरयू ब्यूरो, लखनऊ/कानपुर। आए दिन मिल रही अलग-अलग स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस क्रम में शुक्रवार को कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर प्लेन को उड़ाने की ऐसी ही एक धमकी से हड़कंप मच गया। बम से एयपोर्ट पर धमाका करने की सूचना मिलते ही वहां तैनात सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड पर आ गए। पुलिस ने घटना के कुछ घंटे के अंदर ही सर्विलांस टीम की मदद से एक सिरफिरे को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कानपुर चकेरी के एसीपी सुमित सुधाकर रामटेके ने मीडिया को बताया कि शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे चकेरी पुलिस को सूचना मिली कि चकेरी एयरपोर्ट पर आने वाले 72 शीटर प्लेन में बम रखा गया है। सूचना मिलते ही तत्काल चकेरी थाने की पुलिस व सर्विलांस की टीम ने दो घंटे के अंदर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। 21 साल के आरोपित की ओर से सिर्फ प्रैंक कॉल की गई थी। ये वजह जानकर पुलिस ने माथा पीट लिया, हालांकि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
इस संबंध में चकेरी थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला का कहना है कि प्रारंभिक जांच में जानकारी हुई कि मोहित एक सिरफिरा किस्म का व्यक्ति है। एयरपोर्ट पर हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस व एयरपोर्ट के जो अफसर है वो तुरंत हरकत में आ गए थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि आरोपित का नाम मोहित सिंह है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पकड़े गए आरोपित के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
यह भी पढ़ें- बढ़ा लो राम मंदिर की सुरक्षा, उड़ा देंगे बम से दर्जनभर जिलों को धमकी मिलते ही मचा हड़कंप
वहीं चकेरी एयरपोर्ट के निदेशक संजय कुमार के मुताबिक एयरपोर्ट कार्यालय में दोपहर के समय एक युवक की कॉल आई। युवक ने कहा एयरपोर्ट पर बम से हमला हो सकता है। इस सूचना के मिलते ही सुरक्षा के नजरिये से सभी कदम उठाये गए। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई।