कानपुर सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, लेटर में जजों पर लगाया भ्रष्‍टाचार का आरोप

सिविल कोर्ट

आरयू संवाददाता, 

कानपुर। कानपुर में मंगलवार को सिविल कोर्ट उस समय सनसनी फैल गई, जब अदालत को बम से उड़ाने का धमकी भरा लेटर कोर्ट प्रशासन को मिला। जिला जज को भेजे गए लेटर पर लिखी धमकी को न्यायिक अफसरों ने गंभीरता से लेकर इसकी जांच शुरू कर दी है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस पत्र में अदालत में भ्रष्टाचार की बात कहते हुए सभी सिविल न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पत्र भेजने वाले ने खुद को कोर्ट के भ्रष्टाचार से पीड़ित बताया है और 30 अक्टूबर तक सभी सिविल कोर्ट बम से उड़ा देने की बात कही है।

यह भी पढ़ें- ट्रेन में बम के साथ इंडियन मुजाहिदीन का धमकी भरा खत मिलने से हड़कंप

सिविल कोर्ट
कोर्ट में भेजा गया धमकी भरा लेटर।

वहीं पत्र पर किसी संगठन का नाम दर्ज है, जिसपर अन्यायी जज मारो लिखा है। कोर्ट अधिकारियों ने पुलिस के आला अफसरों को सूचना देकर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। कोतवाली प्रभारी प्रमोद शुक्ला ने बताया कि कोर्ट परिसर की छानबीन कराई जा रही है। वहीं पत्र की जांच कर भेजने वाले के बारे में पता लगाया जा रहा है। कोर्ट अधिकारियों ने पुलिस के साथ कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और डॉग स्‍कवॉएड टीम को भी बुलाया है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ जिला जज बिल्डि़ंग में विस्‍फोट से हड़कंप

दीवानी न्यायालय परिसर में धमकी भरे पत्र मिलने के बाद अधिवक्ताओं में दहशत का माहौल है। जानकारी के मुताबिक अखिल भारतीय निषाद मंच ने जिल जज को स्पीड पोस्ट भेजकर सिविल कोर्ट को बम से उडाने की धमकी दी है।

यह भी पढ़ें- जेट एयरवेज की फ्लाइट के टॉयलेट मे मिला खत, हाईजैक कर PAK ले जाने की धमकी