आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। वजीरगंज इलाके में कचहरी परिसर स्थित लखनऊ जिला जज की बिल्डि़ंग के प्रथम तल पर तेज धमाके से हड़कंप मच गया। धमाके की आवाज सुन किसी अनहोनी की आशंका से कचहरी परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की जानकारी पाकर मौके पर डॉग स्क्वॉएड, बम डिस्पोजल दस्ते, एफएसएल के अफसरों के साथ पहुंची पुलिस और एटीएस की टीम ने गहन छानबीन की। हालांकि उन्हें कोई दूसरे बम पूरे परिसर में नहीं मिला। घमाके में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। पुलिस और एटीएस की टीम आतंकी इनपुट के साथ ही घटना को किसी की शरारत से जोड़कर भी जांच कर रही है।
टॉयलेट के फ्लश में हुआ धमाका
एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायालय के पहली मंजिल पर अचानक धमाका हुआ। करीब 4:25 बजे हुए इस धमाके से अफरा-तफरी मच गई। कोर्ट परिसर में मौजूद अधिवक्ता और वहां मौजूद लोग भागने लगे। इसकी सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि टॉयलेट के फ्लश में धमाका हुआ है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस को बाथरूम से बियर की दो केन भी मिली हैं। घटना के बाद पुलिस के अलावा जिला जज भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जल्द जांच के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- ATS ने फैजाबाद से दबोचा ISI एजेंट, पूछताछ जारी
सिविल कोर्ट में नहीं हैं सुरक्षा के इंतजाम
बता दें कि सिविल कोर्ट की सुरक्षा का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कोर्ट के अंदर जाने वालों की चेकिंग ही नहीं की जाती, जबकि वाराणसी समेत देश भर के कई कोर्ट परिसर में आतंकी हमले तक हो चुके हैं। कहा जा रहा है कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खराब होकर महज शोपीस बन गए हैं।
हाई अलर्ट के बाद भी सुरक्षा में हो रही चूक
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को बीएसफ कैंप पर हुए आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश में भी एयरपोर्ट से लेकर, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों समेत भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद भी कोर्ट परिसर में बम ब्लास्ट होना कही न कही राजधानी पुलिस की लापरवाही दर्शाता है।
यह भी पढ़ें- एटीएस से मुठभेड़ में मारा गया सैफुल्लाह, भारी मात्रा में हथियार मिले