केंद्रीय मंत्री गिरिराज के बयान पर योगी के मंत्री का चैलेंज, हिम्मत है तो बदलें लाल किले का नाम

ओपी राजभर को सुरक्षा
ओम प्रकाश राजभर। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ द्वारा इलाहाबाद का नाम बदलकर उसे प्रयागराज किए जाने को सही ठहराते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसी तर्ज पर बिहार के कुछ शहरों का भी नाम बदले जाने की मांग उठाया, जिसे लेकर मंगलवार को योगी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश रजभर ने गिरिराज सिंह पर न सिर्फ निशाना साधा है, बल्कि चैलेंज भी दिया है।

मीडिया से बात करते हुए यूपी के मंत्री ओपी राजभर ने कहा है कि जो नेता बिहार वाले (गिरिराज सिंह) बयान दे रहे हैं, वो जिस रोड़ पर चलते हैं उसको उनके दादा ने बनवाया है? जीटी रोड शेरशाह सूरी ने बनाया है। एक नई सड़क बना कर दिखा दें, बयान देना अलग बात है। उन्‍होंने आगे कहा कि इनके पास कोई काम नहीं है। ये जनता का दिमाग भटकाने के लिए ये नाम बदले का एक बहाना है इनका। अगर हिम्मत है तो लाल किले का नाम बदल देना, उसको गिरा देना।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का योगी पर हमला, सिर्फ ‘प्रयागराज’ नाम बदल कर दिखाना चाहते हैं काम

मंहगाई, किसानों की समस्या और बेरोजगारी पर करनी चाहिए बात

गिरिराज सिंह को बड़ा भाई बताने के साथ राजभर ने उन्हें बख्तिायरपुर का इतिहास जानने का सुझाव दिया और कहा कि उसके बाद नाम बदलने की बात करें। साथ ही यह भी कहा कि जहां तक गिरिराज सिंह का सवाल है, वह केंद्र में मंत्री हैं। उन्हें देश में मंहगाई, किसानों की समस्या और बेरोजगारी की बात करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास के साथ खिलवाड़ है इलाहाबाद के नाम को समाप्त करना: ओंकारनाथ

बता दें कि सोमवार को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा था कि योगी जी ने यह कदम (इलाहाबाद का नामकरण प्रयागराज करने का) अच्छा उठाया है। वह धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा, ”मैं आपसे पूछता हूं कि आपके घर पर कोई कब्जा कर ले और जब आप सामर्थ्यवान होंगे तो क्या अपने घर का नाम उसी का रहने देंगे। सिंह ने यह भी कहा कि, ”मैं तो मांग करुंगा कि पूरे देश में बिहार में भी जो नाम मुगलों के नाम से जुड़ा है, उन नामों को हटाया जाना चाहिए। जिसका एक उदाहरण बख्तिायरपुर है।

बिहार की राजधानी पटना के बाहरी इलाके में स्थित बख्तियारपुर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मस्थान है। माना जाता है कि दिल्ली के सुल्तान कुतुबुद्दीन एबक के निर्देश पर बख्तियार खिलजी के नाम पर इस जगह का नाम बख्तियारपुर रखा गया था, जिसने बिहार पर आक्रमण किया था। इतना ही नहीं गिरिराज सिंह ने कहा था कि ‘भारत में कोई भी मुगलों का वंशज नहीं है। सभी राम के वंशज और भारतीय हैं।

यह भी पढ़ें- जनता का ध्‍यान भटकाने और राजकीय कोष के दुरूपयोग का माध्‍यम है शहरों का नाम बदलना: सुरेंद्र त्रिवेदी