बोले ओपी राजभर, “राहुल गांधी बन गए पसंदीदा नेता, भारत जोड़ो यात्रा से हैं प्रभावित”

राहुल गांधी ओपी राजभर
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/मऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर इन दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ कर रहें हैं। इस बीच राजभर ने रविवार को मऊ में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी से मुलाकात करने का इशारा कर दिया है। इससे साफ है कि आने वाले समय में वह राहुल गांधी से मिल सकते हैं।

मऊ में महिला हक अधिकारी रैली आयोजित कर रहे राजभर ने कहा कि मौजूदा समय में राहुल गांधी पसंदीदा नेता बन गए हैं। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से वह प्रभावित हैं आने वाले चुनाव में राजनीतिक संभावनाओं पर राजभर ने कहा कोई कहीं भी जा सकता है।

गौरतलब है राहुल गांधी सितंबर से भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं। इस यात्रा में कांग्रेस के बड़े नेताओं और समर्थकों के साथ ही बॉलीवुड जगत की बड़ी हस्तियां भी शिरकत कर रही हैं। भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों राजस्थान पहुंच चुकी है। इस यात्रा के 100 दिन पुरे हो चुके हैं। इसके अलावा पिछले दिनों आरबीआइ के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन भी राहुल गांधी के साथ नजर आए थे। इस यात्रा के बाद से माना जा रहा है कि राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें- बोले ओपी राजभर, अपने दम पर जीतेंगे निकाय चुनाव, कांग्रेस से गठबंधन के भी दिए संकेत

बता दें कि इससे पहले राजभर बीजेपी के साथ जाने के भी संकेत दे चुके हैं। उन्होंने हाल ही में कहा था। की राजनीति में कोई कसम किसी ने खाई है।  क्या यूपी में बीजेपी और सपा का गठबंधन एक होने की संभावना कभी थी? बीजेपी और पीडीपी एक हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- अखिलेश के साथ शिवपाल के आने पर ओपी राजभर का तंज, नहीं होने वाला कोई फायदा