दिल्ली-NCR समेत कई जगहों पर आया भूकंप, ऑफिस व घरों से निकले लोग

तेज भूकंप

आरयू वेब टीम। दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर और अफगानिस्तान में शनिवार को एक बार फिर भूकंप आया। जिससे दहशत में आए लोग ऑफिस व घरों से सुरक्षित स्थान की ओर भागे। अपरान्‍ह करीब 12 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 थी, हालांकि अब तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप सतह से 86 किलोमीटर नीचे आया। इसका केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में था। यह इलाका भूकंप के लिए सेंसिटिव जोन में गिना जाता है। इस क्षेत्र में भूकंप आना सामान्य बात है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का असर दिल्ली-एनसीआर और जम्मू- कश्मीर के कुछ हिस्सों में भी महसूस किया गया। श्रीनगर के लोगों का कहना है कि भूकंप महसूस किया दफ्तर में कुर्सी-टेबल व पंखे हिलने लगे। कुछ इलाकों से लोगों को घरों और ऑफिस से बाहर भागते देखा गया।

यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान में आया 5.9 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-NCR में भी महसूस हुए झटके

बता दें कि म्यांमार में 28 मार्च को सुबह 11:50 बजे 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था। यह 200 साल का सबसे बड़ा भूकंप था। इसके झटके भारत, थाईलैंड, बांग्लादेश और चीन समेत पांच पांच देशों में महसूस किए गए। म्यांमार में आए भीषण भूकंप में तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं, घायलों की संख्या 4500 से ज्यादा रही।

म्यांमार भूकंप के चलते नेपीदा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर गिर गया। सैटेलाइट तस्वीरों में दिख रहा है कि टावर जमीन से उखड़े हुए पेड़ की तरह गिरा हुआ है। भूकंप के समय टावर में मौजूद सभी लोगों का निधन हो गया।

यह भी पढ़ें- भूकंप के झटकों से हिला जम्मू-कश्मीर, पाकिस्तान रहा केंद्र, डरे लोग