आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सूबे की राजधानी के चुनिंदा प्वाइंट को सजाने के नाम पर लखनऊ विकास प्राधिकरण एक बार फिर अपने खजाने का बड़े पैमाने पर मुंह खोलने जा रहा है। करोड़ों रुपये की लागत से शहर की दीवारों में रंग भरने व चौराहों पर स्कल्पचर्स लगाने के साथ ही ठंडी व घनी हरियाली अपने अंदर समेटने वाली वनस्थली में भी लोगों के मनोरंज के लिए तरह-तरह की आधुनिक मशीनें लगाई जाएंगीं। कमिश्नर रोशन जैकब ने सौंदर्यीकरण के कामों की समीक्षा बैठक करते हुए आज इस बारे में प्राधिकरण के अफसर-इंजीनियरों को निर्देश दिए हैं।
एलडीए की ओर से दावा किया गया है कि वनस्थली पार्क जल्द ही थीमेटिक फैंटसी पार्क के रूप में विकसित होगा। जहां इंटरैक्टिव पेड़, चलते-फिरते ड्रैगन के साथ-साथ ऐरावत, वेयर वूल्फ और फीनिक्स आदि के लाइव मॉडल हर वर्ग के लोगों को रोमांचित करेंगे। कमिश्नर रोशन जैकब की अध्यक्षता में शनिवार को आयुक्त कैंप ऑफिस में आयोजित बैठक में इस थीमेटिक पार्क का प्रेजेन्टेशन प्राइवेट कंपनी की ओर से दिया गया है। ऐसे में उम्मीद है गौतम बुद्धा, यूपी दर्शन व अन्य पार्कों की तरह अब वनस्थली भी प्राइवेट कंपनी को सौंप दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- कबाड़ वाली कलाकारी से LDA ने लखनऊ में शुरू कराया तीसरा पार्क, मुख्य सचिव ने किया उद्घाटन, प्राइवेट कंपनी देगी आपको 100 से 30 रुपये में इंट्री
वहीं आज थीमेटिक पार्क के प्रेजेन्टेशन के मौके पर एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि आशियाना के सेक्टर-के में करीब 11 एकड़ में बनें वनस्थली पार्क के आसपास बड़ी आबादी रहती है। यूपी दर्शन, हार्मोनी पार्क व जुरासिक पार्क की तरह वनस्थली पार्क को भी थीमेटिक फैंटसी पार्क के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
जिसके अंतर्गत पार्क में आर्ट, लैंडस्केप, लाइट्स व स्कल्पचर्स आदि के विभिन्न कार्य कराये जाएंगे। उन्होंने बताया कि पार्क में इंटरैक्टिव ट्री लगेगा, जो पार्क आने वाले लोगों से बात करेगा। इसके अलावा ड्रैगन, मरमेड, फेयरी, वेयर वूल्फ, जिनी, ऐरावत, ग्रिफिन व फीनिक्स आदि के लाइव मॉडल व स्कल्पचर्स भी लगाए जाएंगे। यहां लोगों को खूबसूरत नजारों के अलावा एडवेंचर का भी आनंद मिलेगा। जिसके लिए पार्क में क्लाइबिंग टॉवर/वॉल के साथ विभिन्न तरह की एडवेंचर राइड्स भी होंगी।
नये विशेषज्ञों को दें मौका
वहीं कमिश्नर ने प्राधिकरण द्वारा शहर को संवारने के नाम पर कराये जा रहे कामों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को चुनिंदा प्राइवेट कंपनियों तक सीमित नहीं रहने का निर्देश दिया। रोशन जैकब ने कहा कि थीमेटिक पेन्टिंग, स्कल्पचर्स, हॉर्टीकल्चर, लाइटिंग आदि के कामों के लिए आरएफपी आमंत्रित करके कुछ नये विशेषज्ञों को इम्पैनल किया जाए, जिससे कि सौंदर्यीकरण के कार्य और प्रभावी व तय योजना के अनुरूप क्रियान्वित किये जा सकें।
पेंटिंग की लाइफ व खर्च का आंकड़ा पचा गए अफसर
वहीं एलडीए के अफसरों ने कमिश्नर को बताया कि वर्तमान में प्राधिकरण गोमती नगर स्थित लोहिया पार्क, पिकप भवन, मिठाई वाला चौराहा व रिवर फ्रंट के पास थीमेटिक वॉल पेन्टिंग का काम करा रहा है। हालांकि अधिकारियों ने मीटिंग या फिर मीडिया के सामने फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं किया है यह पेन्टिंग दीवारों पर कब तक जिंदा और रहेंगी और इसके लिए एलडीए जनता के कितने करोड़ रुपये खर्च कर चुका है और आगे कितना धन और व्यय करेगा।
यह भी पढ़ें- जिस पार्क की हरियाली पर LDA हर महीने खर्च कर रहा 54 लाख, निरीक्षण में उपाध्यक्ष को वही मिली बदहाली, ठेकेदार पर लगा जुर्माना, सुधरने को मिलें सात दिन
संदेह के घेरे में रहें हैं एलडीए के फैंसी काम
बताते चलें कि एलडीए की वॉल पेंटिंग और हरियाली का काम हमेशा से ही विवादों में रहा है। स्पेशल आइटम के नाम पर जेपीएनआइसी के बनने से लेकर जी-20 समिट के समय लखनऊ के सौंदर्यीकरण तक में फैंसी आइटम वाला पैंतरा हिट रहा है। जी-20 समिट के समय एलडीए ने हेरिटेज जोन समेत शहरभर की दीवारों की पेंटिंग कराने, पेड़-पौधे व स्कल्पचर्स लगाने और शहीद पथ समेत अन्य क्षेत्रों बिजली के पोल पर फैंसी लाइट लगाने के नाम पर अरबों रुपये खर्च किए थें, लेकिन कुछ महीने बाद ही प्राधिकरण के सौंदर्यीकरण की पोल खुल गयी थीं। कई जगहों से पेड़ों के सूखने, खंभों की फैंसी लाइटें के बंद होने और दीवारों की पेंटिंग के बदरंग होने की तस्वीरें सामने आयीं थीं।
यह भी पढ़ें- #G20: LDA VC की ठेकेदारों को चेतावनी काम की गुणवत्ता में कोताही पर होगी कार्रवाई, इंजीनियरों से बोले, मौके पर मौजूद होकर बनवाएं सड़क
वहीं मंडलायुक्त ने आज प्राधिकरण को निर्देश दिये कि एयरपोर्ट समेत कुछ अन्य प्रमुख स्थानों को चिन्हित करते हुए वहां भी थीमेटिक वॉल पेन्टिंग का कार्य कराया जाए, जोकि लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनें।
चौराहों पर लगेंगे स्कल्पचर्स
बैठक में रोशन जैकब ने शहर के कुछ प्रमुख चौराहों पर प्लेस मेकिंग का कार्य कराने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पॉलीटेक्निक चौराहा, ग्वारी चौराहा, ट्रांसपोर्ट नगर, कुड़ियाघाट, डालीगंज तिराहा, आइ.आइ.एम रोड स्थित ग्रीन कॉरिडोर तिराहा आदि जगहों पर अलग-अलग थीम के आकर्षक स्कल्पचर्स लगवाए जाएं।
IGP को संवारने के नाम पर खर्च होंगे 15 करोड़
वहीं गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के आधुनिकीकरण के प्रस्ताव पर भी कमिश्नर ने जल्द से जल्द काम शुरू कराने के इंजीनियरों को निर्देश दिए हैं। आइजीपी के हॉल संवारने के नाम पर एलडीए करीब 15 करोड़ रुपये खर्च करेगा।
जनहित के कामों का करें जमकर प्रचार-प्रसार
साथ ही कमिश्नर ने आज यह भी निर्देश दिये कि प्राधिकरण द्वारा जनहित में कराये जा रहे सभी कामों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। इसमें आम जनता से जुड़े मुद्दे जैसे नक्शा कैसे पास कराना है, रजिस्ट्री कैसे करानी है, म्यूटेशन कैसे कराना है, सम्पत्ति खरीदते वक्त क्या सावधानी बरतनी है आदि के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए।
इसी क्रम में एक कंप्लेंट कॉर्नर विकसित किया जाए, जहां शिकायतकर्ता गंभीर मुद्दों पर अपनी शिकायत दर्ज करा सके। उन्होंने ‘मेरा शहर लखनऊ’ थीम पर एक कॉर्नर डेवलप करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, वित्त नियंत्रक दीपक सिंह, कार्यवाहक मुख्य अभियंता संजीव गुप्ता, मुख्य नगर नियोजक के.के. गौतम समेत अन्य इंजीनियर मौजूद रहें।