आरयू ब्यूरो, लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे की सुप्रीम कोर्ट पर गृहयुद्ध वाली की गई टिप्पणी का मामला गरमाता जा रहा है। पूर्व आइपीएस अधिकारी और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिताभ ठाकुर ने इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है। साथ ही भाजपा सांसद की टिप्पणी को अवमानना पूर्ण करार दिया है।
पूर्व आइपीएस ने रविवार को सुप्रीम कोर्ट में झारखंड के गोड्डा से भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे के खिलाफ क्रिमनल कंटेंप्ट याचिका दाखिल की है। साथ ही कहा कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कल यानी शनिवार (19 अप्रैल) को एक मीडिया इंटरव्यू में सुप्रीम कोर्ट से जुड़ी टिप्पणियां की। साथ ही कहा कि “ सांसद ने इंटरव्यू के दौरान कई ऐसी बातें भी कही, जो उच्चतम न्यायालय के क्रियाकलापों के प्रति एकेडमिक टिप्पणी के रूप में देखी जा सकती है, लेकिन इसके विपरीत उनकी कई टिप्पणियां स्पष्ट रूप से अवमानना पूर्ण थीं।
वहीं इनमें देश के उच्चतम न्यायालय और भारत के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश को देश के सभी गृह युद्धों और धार्मिक युद्धों के लिए जिम्मेदार ठहराए जाने का आरोप भी शामिल है। पूर्व आइपीएस अधिकारी और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट में भारतीय जनता पार्टी के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे के खिलाफ कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट एक्ट के नियमानुसार कार्रवाई करने की अपील की है।
यह भी पढ़ें- संजय निषाद के दरोगाओं के हाथ-पैर तोड़ने वाले बयान पर अमिताभ ठाकुर ने उठाई योगी के मंत्रीमंडल से बर्खास्तगी की मांग
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा राष्ट्रपति को विधेयकों पर फैसला लेने के लिए एक समय सीमा तय करने की टिप्पणी पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बाद भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने ऐतराज जताया है। सांसद ने कहा कि भारत के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति राष्ट्रपति करते हैं। ऐसे में आप किसी अपॉइंटिंग अथॉरिटी को निर्देश कैसे दे सकते हैं।
उन्होंने कहा, ‘संसद इस देश का कानून बनाती है। क्या आप उस संसद को निर्देश देंगे। देश में गृह युद्ध के लिए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना जिम्मेदार हैं। वहीं धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए सुप्रीम कोर्ट जिम्मेदार है। कोर्ट अपनी सीमाओं से बाहर जा रहा है। अगर हर किसी को सारे मामलों के लिए सर्वोच्च अदालत जाना पड़े तो संसद और विधानसभा बंद कर देनी चाहिए।’
सांसद निशिकांत दुबे के अलावा सांसद दिनेश शर्मा ने भी सुप्रीम कोर्ट को लेकर टिप्पणी की। दोनों सुप्रीम कोर्ट को लेकर दोनों भाजपा नेताओं के दिए बयान के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बयान जारी किया। पार्टी अध्यक्ष ने एक्स पर पोस्टकर दोनों सांसदों के बयान से किनारा कर लिया।
जेपी नड्डा ने अपने एक्स पर पोस्ट में कहा, “भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और दिनेश शर्मा का न्यायपालिका और देश के चीफ जस्टिस पर दिए गए बयान से भारतीय जनता पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. यह उनका व्यक्तिगत बयान है, लेकिन भाजपा ऐसे बयानों से न तो कभी भी कोई इत्तेफाक रखती है और न ही कभी भी ऐसे बयानों का समर्थन करती है. भाजपा इन बयान को सिरे से खारिज करती है।