आरयू ब्यूरो, लखनऊ। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से रविवार को उत्तर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने लखनऊ में मुलाकात की। इस दौरान व्यापारियों ने अपनी समस्याओं की लिस्ट का एक ज्ञापन रक्षा मंत्री को सौंपा। इसमें व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन सहित कई प्रमुख मांगें रखीं। जिसमें बिजली कटौती एक अहम समस्या बताई। इस पर लखनऊ से लोकसभा सांसद राजनाथ सिंह ने समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।
इस दौरान संगठन के अध्यक्ष अशोक मोतियानी ने बताया कि लखनऊ में लगातार बिजली कटौती से व्यापारी परेशान है। आए दिन अनुरक्षण व मरम्मत कार्य के नाम पर चार से पांच घंटे की बिजली सप्लाई बंद की जा रही है। इससे कारोबार प्रभावित हो रहा है, जिस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए। साथ ही अमीनाबाद, चौक सहित अन्य बाजारों में बिजली के तारों का मकड़जाल होने से दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है, जिसे हटाया जाए। लखनऊ के व्यस्त बाजारों में फायर से संबंधित इंतजाम पुख्ता होनी चाहिए। अमीनाबाद जैसे बड़े बाजारों में एक फायर विभाग की अतिरिक्त गाड़ी खड़ी होनी चाहिए। लखनऊ को बिजली कटौती से मुक्त रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें- सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन कर रक्षा मंत्री ने कहा, PM मोदी के नेतृत्व में विकसित हुई नई खेल संस्कृति
इसके अलावा नगर निगम द्वारा व्यस्त बाजारों में ठंडे पानी की मशीनें लगाई जानी चाहिए, जिससे बाजारों में आने-जाने वाले ग्राहकों को पीने का पानी उपलब्ध कराया जा सके। व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन शीघ्र किया जाना चाहिए, जिससे व्यापारियों की समस्याएं बोर्ड के माध्यम से सरकार तक पहुंचाई जा सके। इस पर रक्षामंत्री ने सभी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर संगठन के महामंत्री अनिल बजाज, अमित तलवार, प्रभु जालान सहित कई लोग मौजूद थे।