ममता बनर्जी पर केशव मौर्या का हमला, TMC ने कभी नहीं दिया महापुरुषों को सम्मान

महापुरुषों को नहीं दिया सम्मान
समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ डिप्टी सीएम।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/प्रयागराज। यूपी के उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने शनिवार को प्रयागराज के सुभाष चौराहे पर स्थित नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार नेताजी के त्याग और बलिदान को याद करते हुए आज पूरे देश में पराक्रम दिवस मना रही। साथ ही केशव प्रसाद मौर्य ने तृणमूल कांग्रेस को लेकर जमकर निशाना भी साधा। डिप्‍टी सीएम ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने कभी महापुरुषों को सम्मान नहीं दिया है। चाहे वो स्वामी विवेकानंद रहे हों या फिर नेताजी सुभाष चंद्र बोस।

ममता बनर्जी पर हमला जारी रखते हुए केशव मौर्या ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी आज शुद्ध रूप से राजनीति कर रही हैं। टीएमसी का चरित्र गुंडागर्दी, अराजकता, अत्याचार और फर्जी मुकदमों में फंसाने का रहा है। इसके आगे उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस राजनीति कर रही है, जबकि भाजपा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रति आदर, श्रद्धा और सम्मान का भाव प्रदर्शित करते हुए पूरे देश में पराक्रम दिवस मना रही है।

साथ ही उपमुख्‍मंत्री ने कहा कि नेताजी के बलिदान को देशवासियों द्वारा हमेशा याद रखा जाएगा, नेताजी ने नारा दिया था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। उन्होंने आज के दिन को हर एक हिंदुस्तानी के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि आज भी हमें नेताजी के वचनों से ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है।

यह भी पढ़ें- Corona वैक्सीन पर अखिलेश के बयान पर भड़की भाजपा, केशव मौर्या ने बताया वैज्ञानिकों का अपमान

बता दें कि भाजपा आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती को धूम-धाम से मना रही। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बंगाल दौरे पर है, कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम में बनर्जी ने अपना भाषण शुरू नहीं किया था। तभी भीड़ में शामिल कुछ लोगों द्वारा नारा लगाया गया। कहा जा रहा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल पर ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी की।

जिसपर नाराजगी जाहिर करते हुए ममता ने कहा, ‘आपने कोलकाता में प्रोग्राम किया इसके लिए आभारी हूं, यह एक सरकारी कार्यक्रम है, कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं। एक गरिमा होनी चाहिए। किसी को लोगों को आमंत्रित करके अपमानित करना शोभा नहीं देता। यदि आप किसी को किसी सरकारी कार्यक्रम में आमंत्रित करते हैं, तो आपको उसका अपमान नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें- केशव मौर्या का ऐलान, उत्‍तर प्रदेश के टॉप टेन IAS-IPS के घरों तक सड़कें बनाएगी सरकार, लगाए जाएंगे बोर्ड