आरयू इंटरनेशनल डेस्क।
पिछले 17 सालों से मिस यूनिवर्स के ताज के लिए इंतजार कर रहे भारत को फिर मायूस होना पड़ा। अमेरिका के लास वेगस में हुए मिस यूनिवर्स 2017 के फिनाले में भारत को न सिर्फ हार का सामना करना पड़ा, बल्कि टॉप टेन में भी उसे जगह नहीं मिल सकी। भारत की श्रद्धा शशिधर इस खिताब को हासिल करने में नाकाम रहीं। उनकी बजाय साउथ अफ्रीका की ब्यूटी क्वीन डेमी-लेई नेल-पेटर्स के सर पर मिस यूनिवर्स का ताज सजा।
चेन्नई की रहने वालीं श्रद्धा शशिधर का सामना मिस यूनिवर्स के खिताब के लिए 71 दूसरे प्रतिभागियों से हुआ था। उन्होंने नेशनल कॉस्ट्यूम, स्विम शूट कंपीटिशन और इवनिंग गाऊन कॉम्पटीशन में भी भाग लिया, लेकिन वह टप टेन में भी जगह बनाने में असफल रहीं।
यह भी पढ़ें- हरियाणा की मानुषी छिल्लर बनी मिस वर्ल्ड, भारत ने 17 साल बाद जीता खिताब, देखें वीडियो
गौरतलब है कि साल 2000 में इंडिया की लारा द्त्ता ने ये खिताब जीता था। उनसे पहले साल 1994 में सुष्मिता सेन इंडिया की पहली मिस यूनिवर्स बनीं थीं, लेकिन साल 2000 के बाद से भारत को इस खिताब का इंतजार करना पड़ रहा है माना जा रहा था कि इस साल श्रद्धा शशिधर भारत के लिए यह खिताब हासिल करेगी। श्रद्धा की हार के बाद इस खिताब के लिए भारत को और इंतजार करना पड़ेगा।
मालूम हो कि हाल ही में मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का खिताब हासिल कर भारत का लंबा इंतजार खत्म किया था।जिसके बाद लागों की उम्मीद भारत में मिस यूनिवर्स के ताज को लेकर और बढ़ गई थी।
यह भी पढ़ें- ब्रिटिश मॉडल बना रही थी खूंखार ISIS से संबंध, जानिए क्या हुआ अंजाम