आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह और एयर मार्शल एके भारती की जाति को लेकर टिप्पणी कर दी है। जिसपर यूपी की राजनीति गरमा गई है। उनके बयान को लेकर भाजपा नेताओं तक ने सपा और अखिलेश यादव को घेर लिया है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सोच हमेशा से दलित विरोधी रही है और आतंकवादी परस्त रही है। उधर, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अखिलेश यादव बताएं कि उनकी पार्टी का इस बयान पर क्या स्टैंड है?
केशव मौर्या ने कहा कि समाजवादी पार्टी का इतिहास रहा है, जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने आतंकियों के खिलाफ मुकदमे वापस लिए थे, जिसमें बाद में जब कोर्ट में केस की सुनवाई हुई तो कइयों को फांसी और आजीवन कारावास की सजा सुना दी गई थी। साथ कहा कि साथ ही आतंकियों का समर्थन करने वाली पार्टी है, इनका ढोंग उजागर हुआ है। साथ ही कहा कि हमें विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी पर गर्व है। समाजवादी पार्टी घटिया राजनीति करती है। सपा की सोच दलित विरोधी रही है और आतंकवादी परस्त रही है। सपा हमेशा से मुस्लिम तुष्टीकरण करने वाली रही है। अब सपा का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है।
वहीं मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता ने दलित समाज की बेटी का अपमान किया है। सपा नेता ने भारत माता की बेटी का अपमान किया है। ये भारत की नारी शक्ति का अपमान है। सपा मुखिया अखिलेश यादव का अभी तक मुंह बंद है, लेकिन अखिलेश को जवाब देना चाहिए कि उनकी पार्टी का इस बयान पर क्या स्टैंड है। दलित समाज की बेटी को जाति सूचक शब्दों से पुकारना, ये कहां तक उचित है। डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि सप समाज में जाति उन्माद फैलाना चाहती है। उन्हे इस मुद्दे पर जवाब देना चाहिए और प्रदेश प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- कर्नल सोफिया पर भाजपा नेता के विवादित बयान पर CJI सख्त, फटकार लगाकर कहा मंत्री हैं सिर्फ इसलिए
बता दें कि सपा सांसद प्रो. राम गोपाल यादव ने अपने एक बयान में भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी को इनके मंत्री ने गाली तक दे दिया है, लेकिन व्योमिका सिंह के बारे में मालूम नहीं है कि वो कौन है? एयर ऑपरेशन के इंचार्ज एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती के बारे में भी मालूम नहीं था। वरना इन्हें भी गाली देते। रामगोपाल ने कहा कि व्योमिका सिंह हरियाणा की ‘जाटव चमार’ हैं और एयर मार्शल एके भारती पूर्णिया के यादव हैं। उधर, सेना के अधिकारियों की जाति बताने को लेकर सपा सांसद विवादों में घिर गए हैं।